साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) साल 2024 की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं। पिछले साल वो दो वजहों से लाइमलाइट में रहीं। पहली वजह तो ये थी कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी’ में काम किया था और दूसरी थी कि उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ से दो बार शादी रचाई थी। ‘हीरामंडी’ में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। यहां तक कि उनका तुलना मीना कुमारी से होने लगी थी। अब एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही उन्होंने इससे सफलता हासिल की लेकिन, इसका फायदा उनको नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ में काम का अकाल पड़ गया।
दरअसल, अदिति राव हैदरी ने फराह खान के व्लॉग में उनसे बात की। इस दौरान उन्होंने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ से शादी करने का फैसला करने में उन्होंने सेकेंड तक नहीं लगाया था। वहीं, ‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद उनके करियर पर इसके प्रभाव के बारे में भी बात की और कहा कि इस सीरीज के बाद उनके पास कोई काम नहीं है। उनका मानना है कि अकाल पड़ गया है।
‘हीरामंडी’ के बाद पड़ गया अकाल
इस बातचीत में फराह खान ने अदिति राव हैदरी के साथ उनके एक राउंड टेबल इंटरव्यू का जिक्र किया और जिसमें उन्होंने कहा था कि संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में काम करने के बाद उन्हें लगा कि वो अपने करियर एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं। इस पर अब अदिति का कहना है कि कुछ भी नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हीरामंडी तो छोड़िए, सब्जी मंडी में भी नहीं, क्योंकि हीरामंडी के बाद जिस तरह सबने तारीफ की, उसे इतना प्यार दिया। मुझे लगा कि अब तो ढेर सारे एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए मिलेगा। लेकिन फिर सोच में पड़ गई कि ये क्या हो रहा है? सचमुच सूखा पड़ गया।’ अदिति का मानना है कि ‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद काम ज्यादा मिलना चाहिए था लेकिन, यहां तो अकाल ही पड़ गया।
अदिति ने बताया सिद्धार्थ से दो बार शादी करने की वजह
इतना ही नहीं, अदिति राव हैदरी ने इस दौरान अपनी और सिद्धार्थ की शादी को लेकर भी बात की। फराह खान ने कहा कि ‘हीरामंडी’ के बाद उन्होंने शादी कर ली। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि दोनों को इसे अलग-अलग समय पर करना पड़ा। ताकि वो काम पर वापस जा सकें और शादी भी कर सकें। अदिति, सिद्धार्थ की तारीफ करती हैं और कहती हैं कि वो बिल्कुल बनावटी नहीं हैं। अगर उनको लगता है कि कोई उनके करीब है तो वो सबको साथ लेकर चलते हैं। इसलिए, एक्ट्रेस ने उनसे शादी के लिए सोचने में एक सेकेंड भी नहीं लगाया और वो फट से राजी हो गईं।