एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ना केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने हिंदी और साउथ में अभी तक करीब 26 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत फिल्म ‘दिल्ली-6’ (Delhi 6) से की थी। एक्ट्रेस राज घराने से ताल्लुक रखती हैं और आमिर खान की रिश्तेदार हैं। अदिति के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। वो आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 28 अक्टूबर, 1986 को हैदराबाद में हुआ था। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं…
अदिति राव हैदरी का बचपन काफी उथल-पुथल भरा रहा था। उन्होंने बेहद छोटी उम्र में पैरेंट्स के बीच कड़वाहट देखी और उनके तलाक का दर्द झेला। बचपन में उनका दाखिला बोर्डिंग स्कूल में करा दिया गया था। उनके माता-पिता एहसान हैदरी और विद्या राव थे। वो मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं और वो हैदराबाद के निजाम थे। वहीं, एक्ट्रेस के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे। अभी ये यहीं नहीं खत्म होता है। वो आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की कजिन भी हैं। ऐसे में वो आमिर की रिश्ते में एक्स साली लगीं।
माता-पिता के तलाक का दर्द झेला
अदिति राव हैदरी ने छोटी उम्र में ही पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेला। बताया जाता है कि जब एक्ट्रेस दो साल की थीं तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे। वो अपने पैरेंट्स की सिंगल चाइल्ड थीं। पेरेंट्स के अलग होने के बाद वो दिल्ली आ गई थीं। उनके पिता के पास बेटी की कस्टडी नहीं थी, जिसकी वजह से अदिति को बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला। एक्ट्रेस के पापा ने दूसरी शादी कर ली थी लेकिन, मां सिंगल ही रहीं। सोशल लाइफ में बिजी रहने के चलते एक्ट्रेस को उनकी मां ने आंध्र प्रदेश के एक बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था। अदिति ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था।
शादी की तो 4 साल में टूटा रिश्ता
इसके अलावा अदिति राव हैदरी बचपन से ही प्यार के लिए तरसी थीं। फिर बड़े होने के बाद उनकी लाइफ में एंट्री हुई एक्टर सत्यदीप मिश्रा की, जिससे उन्हें प्यार हो गया। कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने 21 साल की उम्र में ही एक्टर के संग शादी कर ली थी और इसे छुपा कर रखी थी लेकिन, किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और इनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया, जिसके बाद 2013 में उनके रिश्ते में दरार आ गई और वो अलग हो गए।
फरहान अख्तर संग जुड़ा नाम
वहीं, शादी टूटने के कुछ समय बाद अदिति राव का नाम फरहान अख्तर से जुड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि साल 2016 में फिल्म ‘वजीर’ की शूटिंग के दौरान इनके बीच नजदीकियां आई थीं। उन दिनों खबरें जोरों पर थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबर ये भी रही थी कि फरहान ने अदिति की वजह से ही अपनी पहली पत्नी अधुना भबानी को तलाक दिया था लेकिन, उन्होंने इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया था।
इस साउथ एक्टर को डेट कर रहीं अदिति!
इसके साथ ही अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी साउथ एक्टर सिद्धार्थ को डेट करने को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है और बीते दिन ही खबर आई थी कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं लेकिन, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है।