स्टार प्लस के मशहूर शो ये हैं मोहब्बतें की रुही उर्फ अदिती भाटिया आज टेलिविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि यह खूबसूरत एक्ट्रेस बचपन से ही एक्टिंग कर रही हैं। इस समय वो रमन भल्ला (करण पटेल) और इशिता भल्ला (दिव्यांका त्रिपाठी) की बेटी रुही के किरदार में नजर आ रही हैं। अदिती ने बहुत से विज्ञापन, टीवी शो सहित फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपनी इस यात्रा से जुड़ी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वो 2007 में आई फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में संजय दत्त की बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं।

17 साल की अदिती ने इस फोटो को कैप्शन दिया है- थ्रोबैक टू शूटआउट एट लोखंडवाला। इस फोटो में लग रही हैं ना रुही काफी क्यूट। फोटो में वो इस समय फिल्म भूमि में काम करने वाले एक्टर संजय दत्त के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब अदिती ने कोई थ्रोबैक फोटो शेयर की हो। इससे पहले उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म चांस पे डांस की एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें फ्रॉक पहने हुए वो स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही थीं। उससे पहले उन्होंने स्टनिंग एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की बेटी का किरदार तुझ संग प्रीत लगाई सजना शो में निभाया था।

बता दें कि कुछ दिनों पहले अदिती ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अदिति बीएमडब्लू कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी दिख रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अदिति ने लिखा, मंजिल नहीं सफर मायने रखता है। इस सीट पर बैठकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। मेरा 18वां जन्मदिन जल्दी आए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शायद अदिति ने नहीं सोचा था कि इस वजह से उन्हें इतनी आलोचना झेलनी पड़ेगी।

दरअसल अदिति रियल लाइफ में गाड़ी नहीं चला रही थीं। उन्हें शो के एक प्रोमो के लिए ऑन स्क्रीन पापा करण पटेल के साथ कार में बैठकर कुछ बातचीत करनी थी। इस सीन में अदिति को ड्राइविंग सीट पर बैठना था। इसलिए अदिति ड्राइविंग सीट पर बैठी थीं और यह तस्वीर शेयर की थी।