फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग को लेकर हर जगह विवाद हो रहा है। फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मंतशिर शुक्ला को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पहले उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर तर्क दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि जिन डायलॉग से दर्शकों की भावना आहत हुई है उन्हें बदला जाएगा। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म के राइटर को ‘रामायण’ का अपमान करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

मिल रही जान से मारने की धमकी

राइटर ने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी,जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया की गई है। आपको बता दें कि ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तमाम विरोध के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

ओम राउत की इस फिल्म में दर्शकों ने कई कमियां निकाली हैं। फिल्म में प्रभास को राघव के किरदार में दिखाया है, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान को लंकेश दिखाया गया है। फिल्म के डायलॉग से लेकर, वीएफएक्स, पिक्चराइजेशन और डायरेक्शन को दर्शक खराब बता रहे हैं।

मनोज मुंतशिर ने की घोषणा

तमाम ट्रोलिंग और आलोचना झेलने के बाद रविवार को मनोज मुंतशिर ने ऐलान किया है कि फिल्म के कुछ डायलॉग में जल्द बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा,”मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत दलीलें दे सकता हूं, लेकिन इससे आपका दर्द कम नहीं होगा। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने तय किया है कि जो डायलॉग्स आपको ठेस पहुंचा रहे हैं, उनमें से कुछ को हम रिवाइज करेंगे।”

“उन्हें इसी हफ्ते फिल्म से जोड़ा जाएगा। श्री राम आप सभी का भला करें।” टी-सीरीज ने भी इस बात का ऐलान किया है कि मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग को दोबारा लिखने का फैसला किया है।