ओम राउत की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर मंगलवार को यहां मुंबई में रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए प्रभास और कृति सेनन हैदराबाद से मुंबई पहुंचे हैं।

पहले सोमवार तीन बजे रिलीज होने जा रहे इस ट्रेलर की रिलीज का समय देर शाम बदल दिया गया है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर बज बना हुआ है। लेकिन ट्रेलर की ग्लोबल लॉन्‍चिंग से पहले हैदराबाद में प्रभास के फैन्स के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई। एक्टर, डायरेक्टर सहित कई लोग पहुंचे।

ट्रेलर देखने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखा। जय श्रीराम का जयकारा भी लगा। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इससे यकीनन फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की बात करें तो राम, सीता और लक्ष्मण का वनवास जाने का क्रम दिखाया गया है। सीता हरण को दिखाया गया है। सबरी के झूठे बेर खाते हुए राम और लक्ष्मण को दिखाए गया हैं। इसके बाद हनुमान मिलन और तुरंत बाद ही जड़ीबूटी लाने वाला सीन दर्शाया गया है। इतना ही नहीं, हनुमान जी जो अंगूठी लेकर सीता माता के पास जाते हैं, उसकी भी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई भी दिखाई गई है।

वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि रिलीज से कुछ घंटों पहले ही फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया। हालांकि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं थी। बीते दिन ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए फैंस आदिपुरुष के ट्रेलर पर अपनी राय रखी हैं। कई फैंस का मानना है की टीजर के मुकाबले फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं उन्होंने VFX में चेंजेस किए हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दे कि इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्टर किया है। आदिपुरुष का ट्रेलर आज यानी 9 मई को रिलीज किया जा चुका है। 16 जून 2023 को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) थिएटर में रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान, सनी सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन जैसे कई बड़े कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं। जहां प्रभास फिल्म में भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगी। मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ के टीजर रिलीज के दौरान इस फिल्म को काफी विवादों का समाना करना पड़ा था।