प्रभास की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर लॉन्च हो गया है। मेकर्स ने फिल्म के शानदार पोस्टर को रोशनी की जगमगाहट और मंत्रों की गूंज के साथ रामनवमी के शुभ अवसर पर जारी किया है। पोस्टर में प्रभास, भगवान राम के रूप में नजर आ रहे है। वहीं जानकी के रूप में कृति सैनन, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान भी हैं।

पोस्टर से साफ पता चलता है कि फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को दर्शाती है। जिसमें धर्म, साहस और बलिदान के बारे में दिखाया जाने वाला है। फिल्म 16 जून, 2023 में आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

रामनवमी को भगवान श्री राम की जयंती और अच्छाई के आरंभ में मनाया जाता है, ऐसे में निर्माताओं ने देवत्व के एक महत्वपूर्ण प्रतीक को प्रस्तुत किया है जो अधर्म पर धर्म की जीत की स्थापना को चिन्हित करता है। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है।

‘आदिपुरुष’ का पोस्टर

फिल्म का पोस्टर जारी करने से पहले फिल्म निर्देशन और निर्माता भूषण कुमार और ओम राउत मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। अष्टमी के दिन टी-सीरीज के दफ्तर में विधि विधान से पूजा की गई, इसके बाद नवमी पर पोस्टर को रिलीज किया गया।

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
वैसे तो ‘आदिपुरुष’ तेलुगू भाषा में बनाई गई है, लेकिन इसे 12 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। भारत में इसे तमिल के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। वहीं विदेशियों के लिए ये फिल्म अंग्रेजी, चीनी, भासा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई, जापानी और अन्य भाषाओं में रिलीज होगी।