फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर विवाद काफी बढ़ चुका है, लोगों की नाराजगी के बाद फिल्म के डायलॉग चेंज किए गए। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। अब फिल्म आदिपुरुष के ही एक एक्टर ने फिल्म के डायलॉग पर नाराजगी जताई है। फिल्म में कुंभकर्ण के रोल में नजर आने वाले एक्टर लवी पजनी ने एक इंटरव्यू ये बात कही कि हिंदू होने की वजह से उन्हें भी फिल्म के डायलॅग्स सुनकर ठेस पहुंची है। लवी फिल्म से जुड़े पहले शख्स हैं जिन्होंने फिल्म पर आपत्ति जताई है।
आज तक से बातचीत में लवी पजनी ने कहा, ‘फिल्म में एक डायरेक्टर जो भी बोलते हैं आपको वो करना होता है क्योंकि आप कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होते हैं। इसके अलावा फिल्म कई हिस्सों में बनती है और रिलीज से पहले ये किसी को पता नहीं होता है कि फाइनल फिल्म में क्या जाएगा।
मैं भी डायलॉग्स से नाराज हूं- लवी पजनी
लवी ने बातचीत में आगे कहा, ‘जहां तक फिल्म के डायलॉग्स की बात है तो मैं भी इससे नराज हूं, मैं हिंदू हूं और मुझे भी इस तरह के डायलॉग्स से चोट पहुंची है।’
आदिपुरुष पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग के मामले में लगातार तीसरे दिन सुनवाई की। कोर्ट ने नाराजगी जताई और मेकर्स के साथ सेंसर बोर्ड को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा जिस रामायण के किरदारों की पूजा की जाती है, उसे मजाक की तरह पेश किया गया है।
तीसरे दिन सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि फिल्में बनाते समय किसी भी धर्म को टच न करें। कोर्ट ने कहा, ‘ऐसी फिल्म सेंसर बोर्ड से कैसे पास हो गई। फिल्म को सेंसर से पास करना भी एक ब्लंडर है। मेकर्स को सिर्फ पैसे कमाने हैं क्योंकि पिक्चर हिट हो जाती है। आप कुरान पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाकर देखें आपको पता चल जाएगा क्या हो सकता है। मैं क्लियर कर दूं कि आप लोग किसी भी धर्म को टच न करें। किसी भी धर्म के बारे में गलत न दिखाएं।’
‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग
टपोरी डायलॉग्स इस्तेमाल होने की वजह से फिल्म को लेकर खूब विवाद हुए। फिल्म में हनुमान जी जिस भाषा का प्रयोग करते दिखे हैं किसी भी दर्शक को ये बर्दाश्त नहीं हुआ। विवाद के बाद ‘आदिपुरुष’ के कुछ डायलॉग्स में बदलाव किया गया मगर फिर भी लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।