प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म में रामायण का मजाक बनाने की बात कही जा रही है। मूवी को शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसके वीएफएक्स से लेकर डायलॉग्स पर लोग खूब मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच अब रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति जताते हुए आलोचना की है।

‘रामायण’ के लक्ष्मण यानी की सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के डायलॉग्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने इसे काफी शर्मनाक बताया है। सुनील लहरी ने स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘कहते हैं फिल्म आदि पुरुष रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है।’

बॉयकॉट कर रहे लोग

सुनील लहरी की पोस्ट पर लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर जमकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘बॉयकॉट आदिपुरुष’। दूसरे ने लिखा, ‘जिस रामायण में आपने अभिनय किया था उसके जैसी रामायण आने वाली 6 पीढ़ी भी नही बना सकती।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस फिल्म को आप तुरंत बैन करवाइए।’ चौथे ने लिखा, ‘सनातन का सम्मान करें। #bycottadipurush हम केवल रामानंद सागर रामायण को प्यार करते हैं, और वही रामायण की सत्यता को न्यायोचित करती है।’

फिल्म ने की बंपर ओपनिंग

फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इसने 95 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, इसकी दुनियाभर की कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसे 140 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं और इन विवादों के बीच फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कमाल का है।