Controversy On Trupti Toradmal Role in Adipurush: ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी रिलीज के बाद से फिल्म में हनुमान के डायलॉग्स को लेकर खूब बवाल मचा था। लोग और कई सेलेब्स तक ने इस पर बैन लगाने की मांग की थी, जिसके बाद मेकर्स ने हनुमान के डायलॉग्स को बदल दिए। वहीं, डायलॉग्स को लेकर मामला शांत हुआ तो अब विभीषण की पत्नी ‘सरमा’ के किरदार को लेकर मामला गंभीर होता नजर आ रहा है। इसके लिए एक्ट्रेस तृप्ति तोरडमल (Trupti Toradmal) को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने ही इसमें विभीषण की पत्नी का रोल अदा किया है।
‘आदिपुरुष’ की रिलीज के साथ ही डायलॉग, कॉस्ट्यूम, VFX के साथ-साथ फिल्म पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाए जा रहे हैं। अब मामला थोड़ा शांत हो पाता कि उससे पहले एक्ट्रेस तृप्ति तोरडमल लोगों के निशाने पर आ गई हैं। लोग फिल्म में उनके ग्लैमरस अवतार की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि सरमा राम जी के युद्ध कैंप में अपने पति विभीषण से पूछती हैं कि वो प्रभु राम की बातों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। इस सीन में उन्हें कपड़े बदलते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इस दौरान तृप्ति का काफी बोल्ड और सिजलिंग अवतार दिखाया गया है।
शख्स ने मेकर्स पर साधा निशाना
ऐसे में जब लोगों ने इस सीन को देखा तो उन्होंने मेकर्स के साथ-साथ एक्ट्रेस पर भी गुस्सा निकाला और वो इस सीन को ट्रोल करने लगे। एक ने मेकर्स पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘ये Kamsutra का Ad नहीं है बल्कि #Adipurush का सीन है …आप सिनेमा में हनुमान जी को यह दिखा रहे हो ??? Creativity के नाम पर आप तो MF हुसैन की औलाद निकले भाई।’ इसी तरह से लोग ट्विटर पर खूब पोस्ट शेयर कर रहे हैं और इस सीन को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
कौन हैं तृप्ति तोरडमल?
इस सीन के विवाद के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ये जानने के लिए बेताब हो गए हैं कि आखिर तृप्ति तोरडमल कौन हैं? आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को आयशा मधुकर के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म 22 नवंबर, 1992 को मुंबई में हुआ था। उनकी गिनती मराठी फिल्मों में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है। उनके पिता मधुकर तोरडमल भी मराठी सिनेमा का जाना-माना चेहरा है। उन्होंने अब तक केवल दो मराठी फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म साल 2018 में ‘सविता दामोदर परांजपे’ आई थी और दूसरी फिल्म साल 2019 में ‘फत्तेशिकस्त’ रिलीज की गई थी।
