Adipurush Box Office Collection: प्रभास और कृति सेनन स्टार ‘आदिपुरुष’ इस वक्त अपने डायलॉग्स को लेकर विवादों में घिरी हुई है। बावजूद इसके फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा। लेकिन चौथे दिन फिल्म पर विरोध का असर साफ-साफ देखने को मिला। ये फिल्म लगभग 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसकी ओपनिंग भी काफी ग्रैंड हुई। लेकिन अब लग रहा है कि मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
चौथे दिन का बिजनेस
फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ कमाये, तीसरे दिन इसका कलेक्शन 65 करोड़ का रहा। लेकिन चौथे दिन इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। ‘आदिपुरुष’ ने चौथे दिन कुल 20 करोड़ की कमाई की है। ये साफ है कि दर्शकों के नेगेटिव रिव्यू का असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा है।
काठमांडू में बैन ‘आदिपुरुष’ तो टी-सीरीज ने मांगी माफी
आपको बता दें कि फिल्म पर काठमांडू में प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस विषय में टी-सीरीज ने काठमांडू के मेयर बालेश शाह को पत्र लिखकर सफाई दी है। दरअसल फिल्म में सीता को भारत की बेटी कहा गया है, जिसपर नेपाल में विवाद खड़ा हो गया और फिल्म को वहां बैन कर दिया गया। टी-सीरीज ने अपने पत्र में लिखा है कि इस गलती को सुधार लिया गया है और ये भी कहा गया कि जानकर ये गलती नहीं की गई है।
तमाम लोग कर रहे विरोध
आुपको बता दें कि फिल्म में जिन डायलॉग्स का इस्तेमाल हुआ है, उन्हें लेकर हर कोई आपत्ति जता रहा है। चाहे आम जनता हो, हिंदू संगठन के लोग हों या एक्टर क्यों न हो। ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना, ‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा सिंह राठौड़, ‘रामायण’ एक्टर विक्रम मस्तल, ‘रामायण’ में सीता के किरदार से मशहूर दीपिका चिखलिया समेत कई लोग फिल्म के डायलॉग को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
फिल्म के डायलॉग में बदलाव का ऐलान
तमाम विरोध झेलने के बाद मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव करने की बात कही है। फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर और टी-सीरीज ने ऐलान किया है कि डायलॉग्स को सही करके पेश किया जाएगा।