Prabhas Adipurush Box Office Collection Day 3: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका तक दायर कर दी गई है। तमाम विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार है। मूवी पहले वीकेंड ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। मूवी का ये कलेक्शन वर्ल्डवाइड रहा है।

500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection) की अगर विस्तार से बात की जाए तो हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मूवी ने तीसरे ने दिन यानी कि रविवार को 65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, मेकर्स ने शनिवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि ‘आदिपुरुष ने दुनियाभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 140 करोड़ का कलेक्शन कर शानदार शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन 100 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में दोनों दिन की कुल कमाई 240 करोड़ हो गई।’

ऐसे में अब अगर तीसरे दिन यानी कि रविवार के दिन के कलेक्शन को जोड़कर पहले वीकेंड की कमाई की जाए तो ‘आदिपुरुष’ ने पहले वीकेंड में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

डायलॉग्स हटाएंगे मेकर्स

बहरहाल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के शानदार कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसके डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया है। फिल्म के डायलॉग्स पर काफी विवाद हो रहा था। इसमें ‘तेल तेरे बाप का…’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या?’ जैसे डायलॉग्स देखने के लिए मिले। इसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुईं और इसे बैन करने से लेकर बॉयकॉट तक करने की मांग की है। इसी बीच मेकर्स ने भी विवादों को बढ़ते हुए देख इसके डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया है और कहा कि वो इसे फिर से लिखेंगे।

‘पठान’ से है ‘आदिपुरुष’ की टक्कर?

आपको बता दें कि ‘पठान’ इस साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने 2023 में 106 करोड़ वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर कलेक्शन किया था। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ने दुनियाभर में कुल 1000 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब देखना ये होगा कि प्रभास (Prabhas) की फिल्म किंग खान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाती है या नहीं।