साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहा है। फिल्म के डायलॉग और किरादरों को लेकर काफी आपत्ति जताई गई है।
फिल्म में सैफ अली खान के लुक और हनुमान जी के डायलॉग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, डायलॉग पर मचे बवाल के बाद मेकर्स ने विवादित संवाद के बदलने का फैसला भी किया। लेकिन इसके बाद भी लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। नेपाल में यह पहले ही बैन हो चुकी है।
इस फिल्म को हिंदुओं की भावनाओं का अपमान और राम, सीता व हनुमान की गलत छवि दिखाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन ने ऐसा कुछ कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
कृति सेनन ने शेयर किया वीडियो
दरअसल आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाने वाली कृति सेनन ने सिनेमाघरों के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर सिनेमाघरों के कुछ ऐसे वीडियो शेयर किए थे। जिसमें लोग आदिपुरुष देखते वक्त तालियां बजा रहे हैं। कृति ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘तालियों पर फोकस कर रही हूं, जय सिया राम।’ कृति सेनन के इस पोस्ट के बाद यूजर्स उन्हें घेरने में लग गए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कृति सेनन की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ‘अच्छी तरह सुनो, वो तालियां नहीं गालियां हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा , ‘फिल्में ऐसी बनाओ की चार लोग डिसलाइक कर के जाए।’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कृति इस बात को मान लीजिए कि ये फिल्म एक बड़ी गलती है और आगे बढ़िए। रामायण का सबसे खराब एडेप्टेशन में से एक है। डायरेक्टर और राइटर को ताउम्र के लिए ऐसी थर्ड क्लास फिल्म बनाने के लिए बैन कर देना चाहिए’।
मेकर्स ने लिखा नेपाल को माफीनामा
बता दें कि नेपाल में ‘आदिपुरुष’ में सीता को भारत की बेटी बताने के चलते न सिर्फ ‘आदिपुरुष’ को बल्कि सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बैन कर दी गई है। जिसके बाद मेकर्स ने माफीनामा लिखकर नेपाल फिल्म डेवलेपमेंट बोर्ड और काठमांडू के मेयर बालेन शाह से माफी मांगी है।