बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों राखी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राखी सावंत दुबई के बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। अक्सर शॉर्ट ड्रेसेज पहनने वाली राखी इन दिनों अपने कपड़ों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
राखी कई बार यह बात कह चुकी हैं कि उन्होंने अपने कपड़े पहनने के तरीके में बदलाव किया है। इसी बीच राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने उन खबरों पर चुप्पी तोड़ी, जिनमें दावा किया गया था कि कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन ने उनकी वजह से रिवीलिंग आउटफिट पहनना बंद कर दिया है।
राखी सावंत के छोटे कपड़ों आदिल ने लगाई पाबंदी
हाल ही में अपने गाने ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ के लॉन्च इवेंट में आदिल खान के साथ पहुंचीं। इस दौरान आदिल ने बताया कि मैंने राखी को कोई बुर्का या हिजाब में रहने के लिए नहीं कहा। कपड़ों को बदलने से राखी बदल नहीं जाएगी वह वही राखी रहेगी। मैंने राखी को कभी भी कपड़ों को लेकर फोर्स नहीं किया है, लेकिन मैंने उन्हें ढके हुए कपड़े पहनने के लिए जरूर समझाया है।
राखी पहले काफी रिवीलिंग कपड़े पहनती थीं। मैं राखी के साथ जुड़ गया हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपना धर्म भूल गया हूं या मैंने अपना धर्म छोड़ दिया है। मैं मुस्लिम बैकग्राउंड से आता हूं। मुझे अपने परिवार को देखकर भी चलना है।
शॉर्ट ड्रेस देखकर राखी को आता है रोना
इसी दौरान राखी ने कहा कि मैं जब भी शॉपिंग के लिए जाती हूं तो कोई शॉर्ट ड्रेस देखकर मुझे रोना आने लगता है। यहां तक की मैं जब किसी लड़की को भी शॉर्ट या रिवीलिंग ड्रेस में देखती हूं तो मुझे उसे देखकर बहुत जलन होती है। राखी ने आगे कहा कि मैं किसी भी कीमत पर आदिल को खोना नहीं चाहती हूं और न ही उनके परिवार को दुखी करना चाहती हूं, इसलिए मैं उनकी बातों को मानकर खुश हूं। बता दें कि राखी और आदिल का म्यूजिक वीडियो ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ का टीजर रिलीज हुआ है। फैंस को ये गाना और इसमे दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है।