बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुई हैं। दोनों आए दिन एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

हर दिन दोनों नए-नए खुलासे करते नजर आते हैं। अब हाल ही में राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि आदिल के पास उनके न्यूड वीडियो हैं। अब आदिल ने हाल ही में दावा किया है कि राखी सावंत उन्हें मरवाना चाहती हैं। उनकी जान को खतरा है।

आदिल ने राखी पर लगाए गंभीर आरोप

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल खान ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि ‘राखी के पास जो भी सबूत हो उसे कोर्ट में पेश करें। बिना मतलब की बातें उनको सामने नहीं लानी चाहिए और वह इस तरह के आरोप नहीं ला सकतीं। मैंने मैसूर में सुपारी किलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मेरी जान को खतरा है। मैंने यही शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी की है कि मेरी जान को खतरा है। राखी सावंत मुझे मरवाना चाहती है। राखी ने अपनी दोस्त शैली के साथ मिलकर ये प्लानिंग की थी। उसने शैली को सुपारी दी है। मैंने इस बात की जानकारी मैसूर पुलिस को भी दे दी है।’

आदिल ने आगे कहा कि ‘अगर मुझे कभी भी कुछ भी होता है। मेरी जान जाती है या मैं किसी के द्वारा मारा जाता हूं, तो इसके लिए राखी सावंत और उनकी दोस्त शैली लाठर जिम्मेदार होगीं। इसके अलावा आदिल ने अखबार का आर्टिक भी दिखाया जिसमें लिखा कि मैसूर में 7 सुपारी किलर गिरफ्तार और अखबार के मुताबिक शैली एक सुपारी किलर हैं।’

राखी ने भी आदिल को लेकर कही यह बात

वहीं राखी सावंत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। राखी ने कुछ पेपर दिखाते हुए दावा किया है कि ‘आदिल ने मैसूर में पहले से 3-3 शादियां कर रखी हैं। कुछ ने आदिल को तलाक दे दिया है। अब इन सब को मैं सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करूंगी। इसके अलावा आदिल पर दो रेप केस भी चल रहे हैं।’ वहीं आदिल के बचपन के दोस्त शेबाज़ ने कहा कि, ‘मैंने आदिल को साल 2011 में कई बार लाखों रुपए उधार दिए..लेकिन आदिल का बिजनेश ही है चोरी करना और फ्रॉड करना। आदिल का न तो कोई बैगग्राउंड है न इसके पास पैसे है यह सिर्फ लड़कियों से पैसे लूटता है’