बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी ने 5 फरवरी 2023 को आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, मारपीट और कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद पुलिस ने आदिल को 12 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में लिया था।
20 फरवरी को आदिल की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी। इस बार कोर्ट ने आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब कोर्ट से बाहर आने के बाद राखी ने दावा किया है कि आदिल ने उन्हें कोर्ट के अंदर धमकी दी है।
आदिल ने दी राखी सावंत को धमकी
बीते दिन कोर्ट से बाहर आते ही राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘आदिल मुझे कोर्ट के अंदर एटिट्यूड दिखा रहे थे। उन्होंने मुझे धमकी दी कि मैं जेल में बहुत बड़े-बड़े डॉन से मिला हूं। सोच लो अब मैं तुम्हारा क्या हाल करूंगा। राखी सावंत ने आगे कहा कि मैंने अपने वकील को बताया है कि वह मुझे धमकी दे रहा है। राखी ने कहा कि आदिल ने उनसे गुस्से में कहा कि मैं बर्तन धो रहा हूं। लोगों के लिए चाय बना रहा हूं, पैर दबा रहा हूं। ऐसे केस में मारते पीटते भी हैं। मेरे साथ जेल में बुरा हो रहा है। इससे बुरा आखिर क्या हो सकता है। मुझे बाहर आने दे मैं तुझे फिर देख लूंगा।’
रोते हुए नजर आईं राखी
राखी सावंत ने आगे रोते हुए बताया कि मैंने आदिल से कहा कि इससे बुरा मेरा और क्या हो सकता है। मैं वैसे भी जिंदा लाश हूं, न खाती हूं ना पीती हूं। शादी के बाद वह उस ईरानी लड़की को मेरी जान मेरा लव कहते थे और कहा था कि एक दिन मैं राखी का सारा पैसा ले लूंगा और उसे छोड़ दूंगा। शादी हुई थी तो मैं इतना खुशी थी। लगा था कि शादी हो गई है और मेरा पति है और अब बच्चा भी हो जाएगा।
आदिल के वकील ने क्या कहा
वहीं आदिल दुर्रानी खान के वकील ने मीडिया से बात करते हुए केस के बारे में अपडेट दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कस्टडी के बाद अब आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप आधारहीन है। पुलिस उन्हें जल्द मैसूर भी ले जा सकती है। मैसूर में आदिल खान के खिलाफ एक रेप केस भी दर्ज हुआ है।
मैसूर पुलिस के पास आदिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 का एक अहम केस है। उनके पास ट्रांसफर वारंट है और 24 फरवरी को मैसूर कोर्ट में सुनवाई है।