अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से शानदार कमाई करती जा रही है। महज 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म ने लाखों लोगों के जहन पर अपनी कहानी से एक छाप छोड़ दी है। फिल्म को कई राज्यों में बैन भी किया गया है। इसके बावजूद फिल्म ने सफलता की अलग कहानी लिख दी है।

महिलाओं के धर्मांतरण से लेकर आईएसआईएस में भर्ती की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड सुदीप्तो सेन फिल्म की इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। ये फिल्म साल 2023 की अब तक दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की ‘पठान’ बनी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

200 करोड़ के पार पहुंची फिल्म की कमाई

‘द केरल स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी है। ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्‍म ने रिलीज के 18वें दिन सोमवार को 5.50 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ तक पहुंच गया है।

‘द केरल स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-

पहले हफ्ते में कमाई – 77.21 करोड़ रुपये,
दूसरे हफ्ते में कमाई – 80.36 करोड़ रुपये,
शुक्रवार, 15वें दिन कमाई – 05.50 करोड़ रुपये,
शनिवार, 16वें दिन कमाई – 08.50 करोड़ रुपये,
रविवार, 17वें दिन कमाई – 10.00 करोड़ रुपये,
सोमवार, 18वें दिन कमाई- 5.50 करोड़ रुपये,

18 दिनों में कुल कमाई- 204.47 करोड़.

ये रिकॉर्ड तोड़ना होगा मुश्किल

विपुल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए तो कोई शक नहीं है कि ये आने वाले हफ्ते में 250 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है। बता दें ‘द केरल स्टोरी’ की तरह पिछले साल विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भी धूम मचा दी थी, जिसका लाइफटाइम बिजनेस 246 करोड़ रुपये रहा था। इस आंकड़े को बीट करना ‘द केरल स्टोरी’ के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है।