पिछले कुछ महीनों में अदा शर्मा को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस अपार्टमेंट में सुशांत रहा करते थे और वहीं उनकी मौत हुई थी। अदा शर्मा से बार-बार सवाल किए जा रहे हैं कि क्या वह सुशांत का घर खरीद रही हैं? इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा है कि जब सही समय आएगा तब वह इसके बारे में बात करेंगीं।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने कहा, “फिलहाल मैं कहूंगी कि मैं सब लोगों के दिल में रहती हूं। बात करने का एक सही समय होता है। जब मैं घर देखने गई थी, मैं मीडिया अटेंशन से धन्य हो गई थी। मैं एक प्राइवेट इंसान हूं और मुझे फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है लेकिन मैं हमेशा प्राइवेट रही हूं। मैं अपनी प्राइवेसी बनाए रखती हूं।”

अदा शर्मा ने बताया कि जब सुशांत के अपार्टमेंट को बेचे जाने की खबर आई थी तब सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ ऐसे कमेंट्स किए जा रहे थे जिनसे वह काफी दुखी हो गई थीं।

अदा ने कहा, “मुझे ये भी लगा कि जो इस दुनिया में ही नहीं है उसके बारे में बात करना गलत है, जिसने फिल्मों में इतना अच्छा काम किया हो उसके बारे में… मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। वो एक एक्टर हैं जिसके लिए मेरे मन में इज्जत है।”

अदा ने कहा कि लोग कुछ भी कमेंट किए जा रे हैं और उन्हें ये पसंद नहीं आता। एक्ट्रेस बोलीं- मुझे पसंद नहीं आता लोग कुछ भी कमेंट कर देते हैं, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। मैंने उनके बारे में कुछ कमेंट्स पढे, मेरा मतलब है कि मुझे ट्रोल कर सकते हो लेकिन किसी ऐसे शख्स को ट्रोल मत करो जो अब इस दुनिया में है ही नहीं और जिसके बारे में बात करने वाला कोई नहीं। मैं इस बारे में जल्द ही बोलूंगी कि मैं फिजिकली कहां रहती हूं, लेकिन अभी मैं लाखों लोगों के दिलों में रह रही हूं, रेंट फ्री।”