साल 1978 में आई राज कपूर (Raj Kappor) की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में जीनत अमान ने ‘रूपा’ का बोल्ड किरदार निभाया था, जो उन दिनों खासा चर्चा का विषय बन गया था। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि जीनत अमान से पहले राज कपूर ने यह रोल दिवंगत अभिनेत्री विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) को ऑफर की थी।
साल 2015 में rediff.com को दिए एक इंटरव्यू में विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) ने बताया था कि जीनत अमान (Zeenat Aman) से पहले राज कपूर ने यह फिल्म उन्हें ऑफर की थी लेकिन इस फिल्म में उनके कैरेक्टर को जिस तरीके के इंटीमेट सीन करने से और जैसे कपड़े पहने थे, उससे वह असहज नहीं थीं, इसीलिए फिल्म ठुकरा दी थी। विद्या सिन्हा ने कहा था कि, ‘मैं उस तरह के कपड़े पहनने में बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं थी जैसे जीनत अमान ने पहने थे’।
विद्या सिन्हा ने क्यों ठुकरा दी थी फिल्म?
विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) ने इंटरव्यू में बताया था कि राज कपूर जी और मेरे दादा बहुत करीबी थे। उन्होंने मेरे दादा के साथ साल 1947 में आई फिल्म ‘दिल की रानी’ (Dil Ki Rani) में काम किया था। राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने भी मेरे दादा के साथ काम किया था। हमारा परिवार एक दूसरे को बेहद करीब से जानता है। इसीलिये मैंने उनसे (राज कपूर) से साफ-साफ कह दिया था कि मैं यह फिल्म करने में कंफर्टेबल नहीं हूं।
फिल्म ठुकराने के बाद हुआ था पछतावा
विद्या सिन्हा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में रूपा का रोल ठुकराने के बाद उन्हें बाद में बहुत पछतावा हुआ था। उन्होंने कहा था कि ‘उन दिनों राज कपूर के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का सपना होता था और मैंने उनको इंकार करके बड़ी गलती कर दी थी…’।
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी ठुकरा दिया था रोल
आपको बता दें कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में रूपा वाला रोल हेमा मालिनी को भी ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने भी ठुकरा दिया था। राज कपूर की बेटी रितु नंदा ने अपनी किताब ‘राज कपूर स्पीक्स’ मैं इस बात का भी जिक्र किया है कि राज कपूर इस रोल के लिए लता मंगेशकर को भी कास्ट करना चाहते थे, लेकिन स्वभाविक था कि लता मंगेशकर यह रोल नहीं करतीं।