टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर ने कहा है क‍ि वह ज‍िंंदा हैं और मुंबई में अपने बेटे के साथ रह रही हैं। उन्‍हें ऐसा इसल‍िए कहना पड़ा, क्‍योंक‍ि उनकी हत्‍या की खबर मीड‍िया और सोशल मीड‍िया पर चल गई थी। दरअसल, मुंबई में वीणा कपूर के नाम की एक बुजुर्ग मह‍िला की उनके बेटे ने हत्‍या कर दी थी। सोशल मीड‍िया पर इसे एक्‍ट्रेस वीणा कपूर की हत्‍या बता द‍िया गया। इसके बाद मीड‍िया में भी ऐसी ही खबर चल पड़ी।

करीब एक सप्‍ताह पुरानी इस घटना के बाद गुरुवार को वीणा कपूर ने मुंबई में पुल‍िस स्‍टेशन पहुंच कर इस बात की श‍िकायत दर्ज कराई।

वीणा कपूर ने मीड‍िया से भी बात की। उन्‍होंने कहा क‍ि दोनों का नाम एक होने से यह गफलत हुई होगी, लेक‍िन इससे मुझे काफी परेशानी हुई। इसल‍िए मैंने पुल‍िस से श‍िकायत की। सुनें- वीणा कपूर ने क्‍या कहा:

क्या है मामला?

मुंबई के जुहू इलाके में एक मर्डर हुआ, बुजुर्ग महिला का नाम वीणा कपूर था, बेटे सचिन कपूर पर हत्या का आरोप लगा और पुलिस ने बेटे को अरेस्ट कर लिया। लेकिन जुहू में रहने की वजह से और नाम वीणा कपूर होने की वजह से लोगों ने समझ लिया कि एक्ट्रोस वीणा कपूर का मर्डर उनके बेटे ने किया है। एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी जाने लगी और उनके बेटे को खूब कोसा भी गया। अब खुद वीणा कपूर पुलिस स्टेशन पहुंची हैं और शिकायत दर्ज कराई है।

वीणा कपूर ने शिकायत में क्या कहा है?

एक्ट्रेस वीणा कपूर ने दिंडोशी थाने में अपनी हत्या की झूठी अफवाह फैलाने की शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने कहा कि वो जिंदा है और उनके बेटे को जिस तरह से बुरा-भला कहा जा रहा है इससे वो बहुत आहत हैं। वीणा बेटे के साथ ही पुलिस स्टेशन पहुंची थीं।

वीणा कपूर ने कहा कि लोग मेरी फोटो वायरल करके मुझे श्रद्धांजलि दे रहे हैं और मेरे बेटे का अपमान कर रहे हैं, बिना सोचे समझे और बिना छानबीन के ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं, वीणा ने बताया कि लोगों के इतने फोन मैसेज आएं सबको सफाई देते-देते वो परेशान हो गईं।

वीणा के बेटे का छलका दर्द

वीणा के बेटे अभिषेक ने कहा कि उनके पास कई फोन आएं और उन्हें कहा गया कि उन्होंने अपनी मां को क्यों मार दिया? सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें देखकर मैं बीमार हो गया, मैं मां से बहुत प्यार करता हूं और ऐसा सोच भी नहीं सकता हूं, मैं लोगों से हाथ जोड़कर ये गुजारिश करूंगा कि वो ये सच जान लें मेरी मां जिंदा हैं और मैंने किसी को नहीं मारा है।

जिसका मर्डर हुआ वो कौन थी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस महिला का मर्डर हुआ उसका नाम भले ही वीणा कपूर था मगर वो एक्ट्रेस नहीं ट्यूटर थी। उनके बेटे ने प्रॉपर्टी के चक्कर में मां का मर्डर किया था।