इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद अपने अतरंगी फैशन से हर किसी को हैरान करती दिख रही हैं। वो कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ आएं किसी को कुछ पता नहीं। हर बार उर्फी लोगों की सोच से बिल्कुल ही हटकर कुछ ऐसा कर जाती हैं, जिस पर किसी को यकीन नहीं होता है।

उर्फी को वैसे तो आपने कभी पिन तो कभी सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहने मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा होगा तो कभी सोशल मीडिया पर अतरंगी आउटफिट पहने हुए वीडियोज शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। जहां कई लोग उर्फी की ड्रेसिंग सेंस को पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों को उर्फी को उनकी ड्रेसिंग की वजह से ट्रोल करते हैं। बीते दिन उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक बार फिर अतरंगी ड्रेस में नजर आई थीं। इस क्लिप के सामने के बाद ही इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई थी।

इस बार उर्फी जावेद ने जो ड्रेस पहना था उसपर घास उगी हुई थी। हमेशा क्रेजी लुक के साथ इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली उर्फी ने फिर एक बार अपना नया लुक शेयर किया है। जिसे देख लोग उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। आमतौर पर उर्फी बदन पर कम से कम कपड़ों में नजर आती हैं लेकिन ऐसा भी कई बार हुआ है कि एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी है। उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

उर्फी जावेद का नया लुक

दरअसल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बेबी पिंक कलर की साड़ी पहने वॉक करती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को लो वेस्ट पहना है।

इसके साथ उर्फी ने बिकिनी ब्लाउस मैच किया है और उन्होंने साड़ी के पल्लू को दुपट्टे की तरह गले में पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है। वीडियो में एक्ट्रेस पिंक लिपस्टिक के साथ नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने लुक को मांग टीका के साथ कंप्लीट किया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि लगता है उर्फी जावेद सुधर गई हैं। वहीं कुछ लोग उर्फी के इस लुक को चमत्कार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं देखना चाहता हूं कि तुम ब्राइडल लुक में क्या पहनती हो।’ रितु नाम की यूजर ने लिख कि ‘सुंदर लग रही हो।’