जानी मानी मराठी फिल्म एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि एक उबर कैब ड्राइवर ने उनसे बदसलूकी की और धमकाया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। इस घटना पर मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी ड्राइवर को दबोच लिया है।

मुंबई के बांद्रा में हुआ हादसा

एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने रात 8.15 बजे उबर लिया। उबर ड्राइवर ने ड्राइव के वक्त फोन पर बात करना शुरू कर दिया। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स सिग्नल पर उसने सिग्नल तोड़ दिया। मैंने इस बात पर टोका तो वो गुस्सा हो गया। उसने कहा..’तू भरेगी क्या 500 रुपये’? उबर ड्राइवर ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया।

एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ ड्राइवर ने आगे कहा- रुक तेरे को दिखाता हूं’। इसके बाद उसने गाड़ी भगानी शुरू कर दी और चूनाभट्टी रोड से होते हुए प्रियदर्शनी पार्क के बीच बीकेसी में एक अंधेरी जगह पर रोकने की कोशिश की। इसपर मैंने कहा कि पुलिस स्टेशन चलो। वह किसी को फोन करने लगा। इसी बीच मैंने उबर हेल्पलाइन को कॉल करके घटना की जानकारी दी लेकिन इसके बावजूद ड्राइवर गाड़ी भगाता रहा।

फिर मैंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। मेरी आवाज सुनकर 2 बाइक सवार और 1 रिक्शा वाले ने उबर को घेर लिया। उसे रोका और मुझे कार से बाहर निकाला। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट के साथ बृहन्मुंबई नगर निगम, मुंबई पुलिस, मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधान मंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अभिनेत्री ने कार का नंबर और उबर ड्राइवर की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस और उबर दोनों का रिप्लाई आया है। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस से उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स मांगी और इसी के साथ उबर ने भी उन्हें इस घटना को लेकर आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने एक्ट्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हमने आपके साथ हुई घटना को काफी गंभीरता से लिया है, डीसीपी जोन 8 इस पर काम कर रहें हैं। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। एक्ट्रेस ने पुलिस की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि कल मेरे साथ हुई घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने उनकी जांच की। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस को विशेष धन्यवाद।