कोरोनावायरस के न्यू स्ट्रेन के कारण भारत ने ब्रिटेन से हवाई यात्रा बंद कर दी है। पूरी दुनिया कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण फिर से दहशत में हैं। इसे लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल स्वरा भास्कर को टैग करके एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’कोरोना नहीं किस्मत, पहले सीएए प्रदर्शन को ले बैठा, अब किसान आंदोलन मुकाम के करीब पहुंचा तो नया स्ट्रेन आ गया। देश मे किसी बड़े राजनेता से कोई उम्मीद नहीं मुझे, क्या पता छुट्टी पर हों। एक स्वरा नाम की बिंदास बेबाक एक्टिविस्ट हैं। उन्हीं से पूछते हैं, क्या विचार हैं ?’ स्वरा भास्कर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’कहीं कोरोना भी भाजपा समर्थक तो नहीं ?’

स्वरा के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। अमित गोयल नाम के यूजर ने लिखा है,’कोरोना फर्जी है, अगर महामारी होती तो लोग सिर्फ़ अस्पतालों में नहीं मरते।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है,’नो मैडम, कोरोना आपका अनुयायी है जैसे आप बकवास बात करने की कोशिश करती हैं, यह लोगों को आतंकित करने में विश्वास करता है।’

आलोक नाम की यूजर ने लिखा है,’कोरोना की आदत बुरी है, न चाहते हुए भी बार बार ज़ुबान पर आता है और वो भाजप नहीं भाजपा है।’ वीसी श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’दरअसल कोरोना असली भारत समर्थक हैं। जो कुछ भी भारत विरोधी होता है उसे उड़ा देता है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ऐसे तो यूनाइटेड किंगडम भी भाजपा का समर्थक है, नया स्ट्रेन यूनाइटेड किंगडम में आया है।’

मनीष सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’कोरोना भाजपा समर्थक नहीं लेकिन इडियट का विरोधी जरूर है। दुनिया विनाश के कगार पर है और इसमें जो भी बिना वजह नौटंकी कर रहे हैं उनसे मिलने कोरोना जरूर पहुंचेगा।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इन लेफ्टिस्ट नक्सल ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जहां पर ये डिसाइड करेंगे कि ट्विटर पर किसकी तारीफ करनी है।’ अब्दुल मलिक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इसे कहते हैं आपदा को अवसर में बदलना।’