1 अगस्त को संसद में महंगाई पर चर्चा हो रही थी। तृणमूल कांग्रेस की सासंद काकोली घोष दस्तीदार महंगाई पर बोल रही थीं तो उनके बगल में बैठी महुआ मोइत्रा अपने बगल वाली सीट से अपना बैग टेबल के नीचे रखते हुए कैमरे में कैद हो गईं। जिस बैग को महुआ मोइत्रा ने नीचे रखा उसकी कीमत काफी अधिक बताई जा रही है.। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर करने लगे। भाजपा के नेता तंज कसने लगे तो वहीं महुआ मोइत्रा को ट्रोल करने वालों पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर भड़क गईं।

महुआ मोइत्रा को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं स्वरा भास्कर 

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘एक स्वतंत्र मुखर महिला को बदनाम करने का एक और प्रयास, ऐसा नहीं लगता कि महुआ मोइत्रा ने अपने ब्रांडेड बैग को ‘छिपाने’ की कोशिश की। उनका एक समृद्ध कॉर्पोरेट करियर था और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से ब्रांडेड आइटम खरीदे? तो, इस पर इतना हंगामा क्यों ?’

भाजपा नेता ने ऐसे कसा तंज

वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा कि ‘महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना महंगा बैग छुपाते हुए मैरी एंटोनेट महुआ मोइत्रा- पाखंड का एक चेहरा है और यह! एक पार्टी जो टीएमसी- टू मच करप्शन में विश्वास करती है, वैट में कटौती न करने के बाद महंगाई चर्चा करती है और यूपीए के साथ गठबंधन करती है जिसने 10% से अधिक की मुद्रास्फीति को भगा दिया।’

राजकुमार झा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब तृणमूल सांसद काकोली घोष कच्चा बैगन चबा रही थी तो उनके बगल में बैठी महुआ मोइत्रा एक अत्यंत मंहगे बैग को डेस्क के नीचे छिपा रही थी। ओह! ये पाखंड!’ पंकज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमें महुआ मोइत्रा के बैग से क्या मतलब है, हमें मतलब है कि सरकार के विरोध में कोई अपनी आवाज उठाये।’

यहां देखिए वीडियो

दुर्गादास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बैग छुपाने को चापलूसी कहें या बेवकूफी? अगर वो बैग ना छुपाती तो शायद ही किसी की नजर जाती।’ अविनाश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या बात है, ये वो लोग हैं जो 5 रूपये का बैंगन लेकर महंगाई पर चर्चा करने बैठे हैं और इनके मंत्री 1400 करोड़ पचाये बैठे हैं, ये खुद 2 लाख कि बैग लेकर संसद आती हैं और भेद TV पे ना खुल जाए तो छुपाती भी है.. ये देख के शर्म और पाखंड दोनों आत्महत्या कर लेंगे।’

बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग कर रहा था। सरकार सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा करने को तैयार हो गई। इसी बीच जब संसद में तृणमूल के काकोली घोष दस्तीदार महंगाई पर बोल रही थीं, तब महुआ मोइत्रा ने बैग उठाकर नीचे रखा तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।