बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अभिनेत्री अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने अपने पिता के सुबीर सेन को लेकर कुछ बातें लिखी हैं।
साथ ही इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि दो दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें इसके बाद एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। हालांकि वह अब ठीक हैं और जिंदगी जीने के लिए फिर से तैयार हैं।
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने पिता सुबीर सेन के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। दिल अब सही सलामत है। और सबसे जरूरी बात ये है कि मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है।
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि कई लोगों को धन्यवाद जिन्होंने समय पर मदद की और सही कदम उठाया। यह मैं अपने दूसरे पोस्ट में बताऊंगी। यह पोस्ट सिर्फ में अपने वेलविशर्स और चाहने वालों के लिए किया है। अब सब ठीक है और मैं जिंदगी जीने के लिए फिर से तैयार हूं। तहे दिल से आपसे प्यार करती हूं।’
सुष्मिता के पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनके फैंस और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। गौहर खान ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आप कीमती हैं। जल्द ही बेहतर हो जाएं और पहले से भी मजबूत। सोफी चौधरी ने लिखा कि आप और आपका दिल अब पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे। एक यूजर ने लिखा- आप अपना ध्यान रखें।
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा-खुशी है कि आप ठीक हैं, उम्मीद करते हैं कि आप जल्द ही पूरी तरह से सेहतमंद हो जाएंगी। बता दें कि सुष्मिता सेन 47 साल की हैं और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिटनेस से संबंधित फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।