टीवी की सबसे चर्चित स्टार और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल लोगों के दिलों पर राज करती हैं। ‘बिग बॉस 13’के बाद से लोगों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों शहनाज अपनी सिजलिंग फोटो और बेबाक अंदाज की वजह से इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं। अब हाल ही में शहनाज से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा तो देखें एक्ट्रेस ने क्या कहा।
शहनाज ने शादी को लेकर किया खुलासा
दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो मसाबा गुप्ता ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में मसाबा और शहनाज एक-दूसरे से सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं। मसाबा ने शहनाज से फैंस के सवालों के बारे में पूछा। वहीं एक फैन ने शहनाज से पूछा कि क्या आप शादी करोगे? इस पर शहनाज ने कहा, ‘अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है भेजो बायोडाटा, मुझे झेलना बहुत मुश्किल है।
शहनाज आगे कहती है कि मैं अच्छी लिसनर नहीं हूं। लड़के को ही मेरी बात सुननी होगी और मेरी तारीफ करनी होगी। इसके बाद शहनाज कहती हैं, मुझसे क्यों शादी का पूछ रहे हो, पक जाओगे यार। मुझसे शादी का प्लान मत बनाओ।
24 घंटे अगर मेरी बात नहीं कर पाए तो मैं अपने रस्ते निकल पड़ूंगी’। मसाबा के सामने शहनाज ने ये भी बताया कि वो जितनी स्वीट हैं उन्हें उतना ही गुस्सा भी आता है।
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
बता दें कि शहनाज गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी उन्हें पसंद करते हैं। शहनाज और सलमान, स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। शहनाज, सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के साथ ही बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं इसके अलावा शहनाज गिल, अभिनेता संजय दत्त, अरशद वारसी और बोमन ईरानी के साथ ‘संजू बाबा चले अमेरिका’ के लिए अमेरिका और कनाडा के टूर पर जा रही हैं। शहनाज ने खुद इसका वीडियो शेयर किया था।