हिंदी सिनेमा से विदा ले चुकीं सना खान और अनस सैयद के घर नन्हे मेहमान का आगमन हो गया है। सना खान ने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है।

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, और कहा है, अल्लाह ताला ने हमे बेटा दिया है।

सना खान ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि ‘अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुस्कुराहट के साथ देता है। तो अल्लाह ने हमें बेटा दिया है।’

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा कि ‘अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनाना है। बेटा हुआ है।’ सना के इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।

सना को प्रेग्नेंसी में हुई काफी दिक्कतें

सना खान ने हाल ही में बताया था कि वह थोड़ी आलसी हो गई हैं। रात में नींद नहीं आती है और फिर सुबह नींद आने लगती है। उन्होने बताया था कि “तो अभी मेरी रातों की नींद उड़ी हुई है। सो नहीं पा रही। सोती हूं तो थोड़ी देर में उठ जाती हूं। मुझे नहीं पता है कि सभी लोगों को ऐसी प्रॉब्लम होती है या नहीं। अब मुझे सुबह में नींद आएगी। कोशिश तो करती हूं कि सोऊं, लेकिन लगता है कि मैं बहुत आलसी हो गई हूं। ऐसा लग रहा है कि बस लेट जाऊं। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि “मैं प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हूं तो जाहिर है कि मैं खुश, उत्साहित और डरी हुई हूं। ये सारे इमोशंस हैं, जो शायद सभी नई मां फील करती है। बस मैं अपने बच्चे को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। देखते हैं ये कैसे होता है।”

सना खान ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में अचानक एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इस्लाम के लिए फिल्मी करियर को छोड़ दिया था और इसके एलान के कुछ महीनों बाद उन्होंने सूरत के रहने वाले बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैय्यद से निकाह कर लिया था। सना ने अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। दोनों की शादी की फोटोज देखकर सब हैरान रह गए थे। सना और अनस साल 2017 में मक्का में मिले थे। इसके बाद साल 2018 में सना ने अनस को कॉल किया था इस्लाम सीखने के लिए। इसके बाद ही दोनों ने साल 2020 में शादी कर दी थी।