बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह लगातार अपने और दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार से जुड़े पुराने किस्से अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार की जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे दिलीप कुमार और एक्टर अशोक कुमार काफी गहरे दोस्त हुआ करते थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना भी लगा रहता था।

एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र किया कि अशोक कुमार ने मजाक में दिलीप कुमार से कह दिया था कि वे अक्सर उनके घर उनकी पत्नी देविका रानी से फ्लर्ट करने जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे अशोक कुमार और दिलीप कुमार को देविका रानी के नेतृत्व में पहला ब्रेक मिला।

सायरा बानो ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘एक सुबह साहब अपने पिता के परिचित डॉ. मसानी के पास पहुंचे, उन्होंने उन्हें बताया कि वह नौकरी की तलाश में हैं। डॉ. मसानी ने उन्हें अपने साथ चलने का सुझाव दिया और उन्हें बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियो की बॉस श्रीमती देविका रानी से मिलने ले गये। भव्यता की प्रतिमूर्ति देविका रानीजी ने उनका स्वागत किया और उन्हें उस मंजिल पर ले गईं जहां शूटिंग चल रही थी। वह साबह को एक ऐसे आदमी के पास ले गई जो अच्छे कपड़े पहने था और प्रतिष्ठित दिखता था। उसके काले बाल पीछे मुड़े हुए थे और वह साहब की ओर देखकर आंखों से मुस्कुराया। उसने हाथ मिलाया जिससे एक ऐसी दोस्ती की शुरुआत हुई जो जीवन भर चलने वाली थी। वह अशोक कुमार थे, सुपरस्टार जो जल्द ही साहब के लिए “भैया” बन गए।’

अशोक कुमार और दिलीर कुमार की दोस्ती

एक्टर सायरा बानो ने आगे लिखा कि ‘दिलीप कुमार और अशोक कुमार की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सायरा बानो ने लिखा कि ‘अशोक भैया उन दिनों स्टूडियो के करीब रहते थे और राज कपूर व दिलीप साहब का भैया के घर में हमेशा ही आना जाना लगा रहता था ताकि ताकि वे उनकी पत्नी शोभा भाभी के हाथ से बनी गरमा-गरम भजिया का स्वाद चख सकें। राज कपूर अक्सर साहब के साथ शामिल होते थे और उत्साह से उन्हें गले लगाते हुए कहते थे कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि वह एक्टिंग प्रोफेशन में आ गए हैं।’

अशोक कुमार ने दिलीप कुमार से कही थी यह बात

पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘जब साहब भजिया खा रहे होते थे, तो कभी-कभी अशोक भैया आ जाते थे और कहते थे कि वे उनके साथ बैडमिंटन खेलें। वह उन्हें मजाक-मजाक में डांटते भी थे, और कहते थे कि ‘तुम यहां आते हो और मेरी पत्नी के साथ फ्लर्ट करते हो, बढ़िया भजिया खाते हो और तुम बैडमिंटन खेलने में मेरे साथ नहीं जाना चाहते। बाद में जब दिलीप साहब एक साथ काम करते थे, तो अशोक भैया के कहने पर दोपहर के खाने के समय बिरयानी और घर की बनी आइसक्रीम जैसे टेस्टी खाने के साथ “दावत” होती थी।’