एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी के बारे में फैंस को बताया था। रोजलिन ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर कर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने मजाक उड़ाने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा है कि मैं अभी भी उतनी ही खूबसूरत हूं, लोग पैदा भी तो बिना बाल के ही होते हैं।

सविता भाभी फेम एक्ट्रेस का बोल्ड लुक काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह रेड शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अब अपनी बीमारी पर खुल कर बात की है और अपने कीमो के बाद बाल खो जाने के दर्द को बयां किया है। रोजलिन ने साथ ही बताया कि जब उन्होंने कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की,तो उन्हें लोगों के तरह तरह के ताने सुनने पड़े थे।

रोजलिन खान ने बयां किया दर्द

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘कैंसर की चौथी स्टेज में हैं। उनका कैंसर लिम्फ नोड्स के जरिए रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका है। पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो मैं इसके बारे में लोगों से बात करना चाहती थी, इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। भारत में इसे लेकर लोगों की सोच काफी अलग है।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘तीसरे कीमो सेशन के बाद मैंने अपने बाल खो दिए थे। लेकिन लोगों का रिएक्शन मुझे लेकर काफी अलग था। लोगों ने मेरे पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि कैंसर कर्मा है। ये तुम्हारे पिछले जन्म का कोई पाप है। हमें लोगों को इस बारे में जागरुक करने की जरूरत है कि ये एक बीमारी है। इसको धर्म, उम्र या फिर खराब सोच से नहीं जोड़ना चाहिए।’

टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं रोजलिन

बता दें कि रोजलिन खान मुंबई की रहने वाली हैं। वह एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। रोजलिन ने पेटा के लिए एक बवाल मचा देने वाला फोटोशूट करवाया था। वह ‘धमा चौकड़ी’, ‘सविता भाभी’, ‘जी लेने दो एक पल’ जैसी फिल्में नजर आ चुकी हैं।। मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा वो ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों को जागरुक करने का काम करती हैं। आखिरी बार रोजलिन खान समीर अनजान के सॉन्ग ‘आ भी जा’ में नजर आई थीं। इस गाने में उनके साथ रजनीश दुग्गल भी थे।