साल 2025 आधा बीत चुका है और बॉलीवुड के लिए अब तक के ये महीने कुछ खास नहीं रहे। मगर कुछ एक्टर्स के लिए ये साल लकी भी रहा। जैसे आमिर खान और अक्षय कुमार। जिनकी पिछले कुछ सालों में एक भी फिल्म सफल नहीं हुई, लेकिन इस बार वो भी बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं। अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने करोड़ों में कमाई कर ली है और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मगर एक एक्ट्रेस जिसने इस साल 3 फिल्में की और तीनों ही हिट रहीं। उनकी फिल्मों ने 1000 करोड़ का बिजनेस किया है।

हम बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना की। रश्मिका अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में आने के बाद रश्मिका को हिंदी बेल्ट में भी अच्छी पहचान मिली है और उनके काम को भी सराहा गया। रश्मिका को इस फिल्म के बाद बहुत अधिक लोकप्रियता मिली है। ये ही कारण है कि उन्होंने सलमान, विक्की कौशल के साथ भी काम कर लिया है।

छावा

रश्मिका मंदाना ने ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ काम किया था। विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी का किरदार निभाया था और रश्मिका ने येसूबाई का किरदार निभाया था। ये फिल्म सुपरहिट हुई और इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 807.88 करोड़ का बिजनेस किया।

सिकंदर

रश्मिका ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ में भी काम किया। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी और रश्मिका-सलमान की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया। बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ ने 177 करोड़ का बिजनेस किया।

कुबेरा

इस वक्त रश्मिका, धनुष के साथ फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आ रही हैं। ये फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी और केवल 15 दिनों में इसने दुनियाभर में 104 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। जिसके बाद रश्मिका इस साल सबसे अधिक बिजनेस करने वाली फिल्म करने वाली पहली हीरोइ बन गई हैं। उनकी इस साल की तीनों फिल्मों ने कुल 1088.88 करोड़ का बिजनेस किया है।