अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा है कि अगर देश के मुसलमान भड़क गए तो 2019 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएगा। राखी सावंत ने कहा कि मोदी जी आप तो अच्छे हैं लेकिन योगी आदित्य नाथ जैसे लोगों की वजह से आपको नुकसान हो सकता है। राखी सावंत ने ये बातें अंग्रेजी न्यूज़ पोर्टल फर्स्ट पोस्ट को दिये एक इंटरव्यू में कही। राखी सावंत ने इस इंटरव्यू में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पर तीखे बोल बोले हैं। राखी ने योगी आदित्य नाथ पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि पता नहीं मोदी जी ने क्या देखा कि एक चरवाहे को मुख्यमंत्री बना दिया। वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार पर इस एक्ट्रेस ने विराट कोहली से कहा कि अगर रात भर दारू पियोगे तो मैच कहां से जीतोगे। राखी सावंत ने फर्स्ट पोस्ट को दिये इस इंटरव्यू में नोटबंदी से लेकर गौरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं के मुद्दों पर भी बड़ी बेबाकी से आपनी बात रखी।

राखी सावंत से जब 2019 के आम चुनावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक पीएम मोदी के साथ अमित शाह हैं उन्हें कोई नहीं हरा सकता। राखी ने आगे कहा कि मोदी जी आप तो ठीक हैं लेकिन ये जो योगी जी की और गौ रक्षा के नाम पर हत्याओं की जो समस्याएं चल रही हैं उसे देख कर लगता है कि कहीं अगला पीएम राहुल गांधी ना बन जाए। राखी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर देश के मुसलमान भड़क गए तो 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।