एक्ट्रेस राखी सावंत किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत का हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस श्रीलंका के आर्थिक संकट को लेकर बात कर रही हैं। वीडियो में राखी पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करती हुई भी नजर आ रही हैं। राखी सावंत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस एक बार फिर खूब ट्रोल हो रही हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
श्रीलंका जाने से डर रही हैं राखी: दरअसल एक्ट्रेस राखी सावंत को कोलंबो में एक इवेंट में बुलाया गया है, लेकिन श्रीलंका के हालात को देखते हुए वह डरी हुई हैं। विरल भियानी ने राखी सावंत का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि राखी सावंत को एक इवेंट के लिए कोलंबो बुलाया गया है, लेकिन श्रीलंका के हालात को देखते हुए वो कंफ्यूज हैं। देखिए राखी ने इस पर क्या कहा।
‘मोदी जी से कुछ मांग लिया तो’: राखी वीडियो में कहती हुई नजर आ रही हैं कि इकोनॉमी वॉर चल रहा है। मुझे पकड़कर कहीं कुछ मांग लिया उन्होंने मोदी जी से तो, कि आपकी राखी को यहां पकड़ कर रखा है हमने। भाई, मेरे को तो बहुत डर लग रहा है, आप समझ रहे हो? आप मानों की उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कहा कि हम राखी को नहीं छोड़ेंगे और मोदी जी से कहा कि इतना सारा पैसा दो, तो मैं क्या करूंगी?
‘मैं कोहीनूर हीरा हूं भारत का’: इसके आगे राखी कहती हैं कि मुझे बचाने के लिए मोदी जी तो कुछ भी देंगे हिंदुस्तान का सारा पैसा मुझे छुड़ाने में लगा देंगे। देश तो हमारा सोने की चिड़िया है। मोदी जी देश का सारा पैसा मुझे वापस लाने में लगा देंगे। जैसे कहते हैं कि हिंदुस्तान सोने की चिड़िया है, मैं तो हीरा हूं कोहिनूर का इंडिया का।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं: राखी के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अर्पित नाम के यूजर ने लिखा कि इनको तो कोई भी फ्री में भी नहीं लेकर जाएगा। ऋतु नाम की यूजर ने लिखा कि यह मानसिक बीमार हैं क्या? एक यूजर ने लिखा श्रीलंका में लोग पागल हैं क्या जो इसे बुला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मोदी जी खुद श्रीलंका को कहेंगे की मैं आपको पैसे दूंगा इसे ले जाओ।
बता दें कि 2.2 करोड़ की आबादी वाला देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है,जिसके चलते वहां के लोग खाद्य पदार्थ, दवा, ईंधन और अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पिछले सप्ताह कहा था कि श्रीलंका अब दिवालिया हो चुका है। आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के उत्तराधिकारी की घोषणा की जाएगी। सोशल मीडिया पर श्रीलंका से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।