small screen actress Pushtiie Shakti Bald Look: छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री पुष्टि शक्ति बीते कुछ समय से टीवी से गायब हैं। दर्शकों के दिलों में टीवी सीरियल ‘हम पांच’ में छोटी का किरदार निभाकर जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस की नई तस्वीरों को देखकर फैन्स शॉक्ड हो गए। दरअसल इन तस्वीरों में पुष्टि शक्ति घुंघराले बालों के साथ नहीं बल्कि बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं।
यदि आप सोच रहे हैं कि पुष्टि शक्ति ने किसी फिल्म या टीवी शो के लिए अपने सिर के बाल मुंडवाए हैं तो आप गलत हैं। दरअसल एक्ट्रेस की विश लिस्ट में बाल्ड लुक शामिल था। ‘माही वे’ शो की माही तलवर की पुष्टि शक्ति ने अपनी यह इच्छा अब पूरी कर ली है। बाल्ड लुक में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शक्ति ने कैप्शन लिखा- ‘अप्रैल, नया महीना और नई मैं। बकेट लिस्ट से एक इच्छा पूरी।’ खास बात यह है कि आमूनन लोग एक्ट्रेस की तस्वीरों पर उन्हें ट्रोल करते हैं। लेकिन पुष्टि शक्ति की तस्वीरों पर उनके फैन्स ने उनके नए लुक की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस उनके लिए प्रेरणा हैं।
देखें लोगों का रिएक्शन-

पुष्टि शक्ति को हाल ही में वेब सीरीज ‘आफत’ में देखा गया था। वेब सीरीज के एक एपिसोड में एक्ट्रेस बिकनी पहने हुए भी नजर आई थीं। अपने बाल्ड लुक को लेकर पुष्टि शक्ति ने कहा, ”दर्शकों को एक्ट्रेस को हर लुक में स्वीकार करना चाहिए और उन्हें टीवी में देखते वक्त सहज महसूस करना चाहिए।” करियर की बात करें तो पुष्टि शक्ति को टीवी शोज के अलावा ‘इश्क विश्क’, ‘लव का द एंड’ और ‘आलू चाट’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

