बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) काफी दिनों से चर्चा में हैं। निखिल जैन से शादी टूटने के बाद नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें भी आने लगीं। वहीं नुसरत के यश गुप्ता संग अफेयर की खबरें भी सामने आईं। ऐसे में नुसरत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन बिंदास और बोल्ड नुसरत जहां को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया से कुछ पोस्ट किए हैं, जिसका मतलब निकाला जा रहा है कि एक्ट्रेस ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो लोग लगातार उनके बारे में बातें कर रहे हैं। नुसरत ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम से दो स्टोरीज शेयर की हैं। टीएमसी सांसद ने अपने पोस्ट में मैसेज शेयर किया है।
स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा गया है- ‘सबको मजबूत महिलाएं पसंद आती हैं। लेकिन जब वह स्ट्रॉन्ग होती हैं तो उन्हें कुछ और कहा जाने लगता है। लेकिन एक मजबूत महिला की खासियत ही यही होती है कि न तो वो किसी की पहले सुनती थी और न ही अब किसी की सुन रही है।’
नुसरत ने एक और स्टोरी शेयर की जो कि काफी इमोशन है। पोस्ट में लिखा है- ‘हम सब को एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो हमें धैर्य के साथ सुने और समझे। वह भी हमारे इमोशन्स को जज किए बिना।’
ज्ञात हो, नुसरत ने बिना तलाक दिए ही अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से नाता तोड़ लिया है। जबकि उनके पति निखिल जैन ने तलाक की अर्जी भी डाल दी है। तलाक पर केस की बात आते ही नुसरत ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी शादी मान्य नहीं थी, तो तलाक का मामला उठता ही नहीं है।
बता दें, निखिल और नुसरत की शादी साल 2019 में तुर्की में हुई थी। इसके बाद खबरें आने लगी थीं कि शादी के कुछ वक्त बाद ही कपल के बीच अनबन होने लगी थी। वहीं निखिल के अनुसार वह पिछले छह महीने से नुसरत से अलग रह रहे थे।
नुसरत जहां ने निखिल जैन संग विवादों के बीच अपनी प्रेग्नेंसी की ख़बर कंफर्म की है। उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं हैं। एक तस्वीर में नुसरत बंगाली एक्ट्रेस स्रबंती चटर्जी के साथ दिखी हैं जिसमें उनका बेबी बंप स्पष्ट नजर आ रहा है।