Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आ गए हैं। नतीजों के सामने आने के बाद जहां बीजेपी खेमे में उत्सव का माहौल है तो वहीं कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बार के लोकसभा चुनाव में फिल्मी सितारों ने भी अपनी किस्मत राजनीति में अजमाई। इसमें से एक नाम बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां का भी शामिल हैं। बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत ने चुनाव में जीत हासिल की और साथ ही प्रतिद्वंदियों को भारी मतों से शिस्कत भी दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नुसरत को बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ाया था। नुसरत को लोकसभा चुनाव में करीब 54.6 प्रतिशत यानि 7,82,078 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु को महज 30 प्रतिशत यानि 4 लाख 31 हजार 709 वोट ही मिले। खास बात यह है कि टिकट मिलने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था।
नुसरत जहां ने साल 2010 में ब्यूटी प्रतियोगिता को जीतकर मॉडलिंग करियर की शुरूआत की थी। नुसरत ने अपने करियर की शुरूआत बंगाली फिल्म शोतरू से की थी। 29 साल की उम्र में नुसरत ‘खोखा 420’, ‘खिलाड़ी’ और ‘सोंधे नमार आगेय’ समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 फरवरी 2012 में एक महिला का चलती कार में गैंग रेप हुआ था। इस मामले में कादर खान, मोहम्मद अली, रूमन खान, सुमित बजाज और नासीर अली को आरोपी बनाया गया था। साल मामले में साल 2016 में मुख्य आरोपी कादर खान को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। कादर की गिरफ्तारी के बाद नुसरत जहां भी उसके संग नजदीकियों के कारण सुर्खियों में आ गई थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस अपराध में नुसरत और कादर का कॉन्ट्रैक्ट होने की बात कही जाती है। हालांकि पुलिस से बातचीत में नुसरत ने कादर के साथ किसी भी तरह का संपर्क होने की बात को नकार दिया था।