South Adda: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर ने हाल ही में अपने बचपन के दौरान सहे गए दर्दनाक अनुभवों के बारे में बात की है। खुशबू ने बताया कि उनके अपने पिता ने ही उनका यौन शोषण किया था। अपने अतीत की डरावनी यादों को शेयर करते हुए, खुशबू ने विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “वह मेरे साथ यौन शोषण करते थे, वह मेरे भाइयों को फिजिकली टॉर्चर करते थे। मेरी मां को भी पीटते थे। वह उन्हें बेल्ट, बकल, जूते से पीटते थे। वो मेरी माँ को घूंसा मारते थे। हमने वह सब देखा है। वह मेरी माँ को दीवार पर पटक देते थे।”

खुशबू ने बताया कि उन्हें अपने पिता के गुस्से से इतना डर लगता था कि वो अपने शोषण के बारे में बात करने से हिचकिचाती थीं। उन्हें डर था कि अगर उन्होंने सच्चाई बताई, तो उनके पिता उनके परिवार के सदस्यों के के लिए और भी ज्यादा हिंसक हो जाएंगे। खुशबू ने कहा, “मेरे अंदर यह डर समा गया था कि अगर तुम किसी से भी उसके किए के बारे में बात करोगी, तो वह उनके साथ और भी दुर्व्यवहार करेगा, उन्हें और भी पीटेगा। इसलिए मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि मैं पहले से ही देख रही थी कि वह मेरे भाइयों और मेरी माँ को कैसे पीट रहे थे। मैं बहुत डर गई थी।”

हालाँकि, खुशबू की ज़िंदगी में तब बदलाव आया जब वह चेन्नई चली गई और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करना शुरू कर दिया। यहीं पर उन्हें अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बोलने का आत्मविश्वास मिला। खुशबू ने कहा, “चेन्नई शिफ्ट होने के बाद मुझे बोलने का आत्मविश्वास मिला। पहली बार मैंने 14 साल की उम्र में अपनी बात रखी थी।”

‘आज सबसे ज्यादा दुखी कंगना होगी’, पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ तो केआरके ने एक्ट्रेस को मारा ताना, बोले- अब कैसे करोगे क्रिटिसाइज

हेयरड्रेसर ने दिया साथ तो आई खुशबू सुंदर को हिम्मत

खुशबू ने फिल्म जानू के सेट पर अपने साथ काम करने वाली हेयरड्रेसर उबिन को अपनी बात कहने की हिम्मत जुटाने का श्रेय दिया। उबिन, खुद एक सिंगल पेरेंट थी, और उन्होंने खुशबू के पिता के उसके प्रति व्यवहार को देखा था और उसे शक था कि कुछ गड़बड़ है। खुशबू ने कहा, “उसने शायद उनके टच को नोटिस किया था और उसे शक था क्योंकि उसके खुद चार बड़े बच्चे थे। वह खुद एक सिंगल पेरेंट थी, इसलिए उसे शायद शक हुआ था कि यह आदमी शायद ठीक नहीं है। उसने देखा था कि कैसे उसके पिता उसे (शूटिंग) लोकेशन पर और (होटल) के कमरे में आने पर पीटते थे। उसने शायद महसूस किया कि मेरे लिए उनकी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। इसलिए उसने मुझसे बात की, उसने मुझसे पूछा। तभी मैं उसके सामने रो पड़ी और उसने मुझसे कहा कि मुझे अपनी मां से बात करनी है।”

हालाँकि खुशबू ने उबिन को सब कुछ बता दिया था, फिर भी वह अपनी माँ और भाइयों से इस बारे में बात करने में झिझक रही थी। दो साल बाद, जब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गईं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगी, तब जाकर उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को सच्चाई बताने का साहस मिला। “लेकिन दो साल बाद जब मैंने साउथ में काम करना शुरू किया और पूरी तरह से आजाद हो गई। तभी मैंने फैसला किया कि मुझे बोलना होगा। तभी मैंने अपनी माँ और भाइयों से इस बारे में बात की और मैंने अपने पिता को मना करना सीखा। तभी समस्याएँ बढ़ने लगीं। ‘उसकी हिम्मत कैसे हुई मना करने की?’ मैंने अपनी माँ से बात करने से पहले थोड़ा मना करना सीखा, तब मुझे एहसास हुआ कि यह सामान्य नहीं है, यह यौन शोषण है।”

‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ की रिलीज डेट आई सामने, मैडॉक फिल्म्स ने की आने वाली 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा

फिजिकली टॉर्चर भी करते थे खुशबू सुंदर के पिता

खुशबू के शोषण के बारे में बोलने के फैसले के गंभीर परिणाम हुए। उनके पिता ये एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे कि उनकी बेटी बड़ी हो गई है और अब उनके कंट्रोल में नहीं है, वो और भी ज्यादा हिंसक हो गए। खुशबू ने बताया, “उनका तुरंत रिएक्शन ये रहा कि उन्होंने मुझे फिजिकली टॉर्चर किया, मुझे शूटिंग प्लेस पर पीटने लगे। मैं उनकी बात नहीं मानती तो वो मुझे थप्पड़ मार देते थे।”

खुशबू को अपने कलीग का सपोर्ट मिला, उन लोगों ने खुशबू के पिता के दुर्व्यवहार के खिलाफ साथ दिया। खुशबू ने कहा, “मेरे कुछ कलीग मेरे लिए खड़े होते थे। लेकिन हर कोई ऐसा था जैसे वह पिता है और मैं नाबालिग हूँ। मेरे पिता इस फैक्ट को स्वीकार नहीं कर सके कि मैं बड़ी हो गई हूँ और ‘नहीं’ कहना सीख गई हूँ।”

सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ से की शादी, पहली तस्वीर आई सामने

1986 में घर छोड़कर चले गए थे खुशबू सुंदर के पिता

आखिर में खुशबू के पिता ने अपने परिवार को छोड़ दिया। खुशबू ने कहा, ”वह बस एक रात हमें छोड़कर चले गये। उन्होंने बस जाने का फैसला किया और चले गये। उन्होंने सितंबर 1986 में हमें छोड़ दिया। और तब से… मुझे लगता है कि पिछले साल उनका निधन हो गया, मुझे यह भी नहीं पता कि कब और कहाँ। मैंने उन्हें तब से कभी नहीं देखा।”

खुशबू सुंदर का असली नाम है नखत खान

29 सितंबर 1970 को मुंबई में पैदा हुई खुशबू सुंदर 55 साल की हैं। उनका असली नाम नखत खान है। खुशबू की मां का नाम नजमा खान है। खुशबू ने साल 2000 में सुंदर से शादी की है। उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम अवंतिका और आनंदिता है। खुशबू ने फिल्मों के अलावा टीवी में भी काम किया है। वो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में खुशबू सुंदर फिल्म ‘वनवास’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर लीड रोल में हैं।

राजीव कपूर को लेकर क्या बोलीं खुशबू सुंदर?

विक्की लालवानी को दिए इसी इंटरव्यू में खुशबू सुंदर ने राजीव कपूर को भी याद किया। खुशबू ने बताया कि राजीव ने उन्हें बहुत सी चीजें सिखाई। हील पहनकर बिना आवाज किए कैसे चलते हैं राजीव ने उन्हें सिखाया था। सफेद नेलपेंट क्लासी लगती है ये भी उन्होंने ही बताया था और आज भी खुशबू वो ही नेलपेंट लगाती हैं। राज कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर को लेकर उन्होंने और क्या-क्या कहा, यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।