Kangana Ranaut Open Up On Media:  पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मीडिया के साथ काफी विवाद चलें। मीडिया की तरफ से उनकी फिल्मों का ब्वॉकाट करने के बाद कंगना ने मीडिया को काफी भला-बुरा बोला था। हाल में अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने मीडिया पर बोलते हुए कहा है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ गैंग बना रखे हैं। साथ ही यह भी कहा कि पीआर एजेंसिया मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही हैं। दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया ने कंगना का एक इंटरव्यू किया है जिसमें कंगना हालिया विवादों को लेकर खुलकर बोलीं।

कंगना ने इस दौरान अपने गुस्से को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि गुस्सा अलग है, जुनून अलग है। गुस्सा तब आता है जब कोई व्यक्ति किसी चीज के प्रति घृणा रखता है और बाद में वह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाता है। जुनून एक ऐसी चीज है जिसमें कोई व्यक्ति किसी चीज को करने के लिए काफी इंटेंसिव हो जाता है और जरूरी नहीं कि वह क्रोध हो। पत्रकार से हुए विवाद पर कंगना ने कहा, जिसके साथ मेरा टकराव था, कुछ लोगों ने इसे दुरुपयोग भी कहा। मैं अभी भी इसे देखती हूं। मुझे यह अपमानजनक या गुस्सा नहीं लगा। हां टकराव है। क्या मुझे चोट लगी थी? हाँ। लेकिन वह अपमानजनक नहीं था। जिस व्यक्ति से मेरा टकराव हुआ उसके साथ व्यक्तिगत रूप से कई बार बातचीत हुई है।

[bc_video video_id=”6056545157001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कंगना ने मीडिया पर आगे बात करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से, मेरे पास मीडिया के लिए धन्यवाद करने के लिए बहुत कुछ है। मैं पूरे समय मीडिया का प्रिय रही हूं। यह सिर्फ मीडिया का एक वर्ग है जिसने मेरे खिलाफ गैंग बना रखा है। जिन लोगों के खिलाफ मैंने आवाज उठाई है उन्हीं लोगों ने एक सामूहिक रूप से गिल्ड का गठन किया है। जब यह गठित किया गया था इसमें  कोई 15-16 लोग थे। और उनमें से कई लोग पत्रकार भी नहीं थे। कुछ पीआर एजेंसिया भी मेरे खिलाफ एक एजेंडा चला रही हैं।

बता दें कंगना का विवादों से हमेशा नाता रहा है। उन्हें बकायदा बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन के तौर पर ही लोग अब जानने लगे हैं। हाल में अपनी आगामी फिल्म जजमेंटल है क्या के एक कार्यक्रम में एक पत्रकार के साथ उनके दुर्व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी फजीहत हुई थी। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने उनकी फिल्मों को कोई कवरेज ना देने से लेकर माफी तक की मांग कर दी थी। मामले में ज्यादा तुल पकड़ता देख फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने प्रेस को माफीनामा पत्र लिख मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की। हालांकि कंगना इसके बाद भी मीडिया को लेकर कई सारे आरोप लगाते हुए 45 पन्नों सहित लीगल नोटिस तक भेज डाला था।