एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। कंगना ने आरोप लगाया है कि ऋतिक उनकी निजी तस्वीरें और ईमेल्स लीक कर रहे हैं। कंगना ने ऋतिक की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले, इसी हफ्ते कंगना ने नोटिस भेजकर ऋतिक को चेतावनी दी थी कि या तो वे लीगल नोटिस वापस लें या कार्रवाई का सामना करें।
Read Also: पापा राकेश रोशन ने ‘डायरेक्ट’ की ऋतिक-कंगना ‘फाइट’
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने ऋतिक पर आरोप लगाया है कि वे उनकी निजी तस्वीरें तीसरे पक्ष को सर्कुलेट कर रहे हैं। कंगना के वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर एक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चिट्ठी छह अप्रैल को भेजी गई है। इसमें कमिश्नर से दरख्वास्त की गई है कि वे इस मामले पर गौर करें और उचित कार्रवाई भी करें। इस चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि ऋतिक उनके क्लायंट की तस्वीरें ‘गैर जरूरी तीसरे पक्ष को देकर जानबूझकर क्लायंट के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं।’
Read Also: यहां पढ़ें, आखिर क्यों छिड़ी रितिक और कंगना के बीच जंग
विवाद की शरुआत उस वक्त हुई, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में इशारों में ही ऋितिक को एक्स ब्वॉयफ्रेंड बताया था। ऋतिक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कंगना को लीगल नोटिस भिजवाया। इसके जवाब में कंगना ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर कार्रवाई की चेतावानी दी थी।