एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इंडस्ट्री के अंदर ही रहने वाले कुछ लोग, जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते वो अब खुलकर सामने आ रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं। नेपोटिज्म, इनसाइडर-आउटसाइडर जैसी बातें दोबारा से तूल पकड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में अब दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां का नाम भी जुड़ गया है। सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए जिया की मां राबिया ने एक वीडियो मैसेज शेयर करके सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा सलमान खान अपनी पॉवर की बदौलत केस को बंद करवाने के लिए ऑफिसर्स पर दबाव बनाया करते थे।

क्या कहा जिया की मां ने– ‘मेरी संवदेनाएं सुशांत सिंह के परिवार के साथ हैं। ये घटना दिल तोड़ने वाली है। यह कोई मज़ाक नहीं है। बॉलीवुड को में अब बदलाव लाना होगा, इंडस्ट्री के लोगों को जागना होगा। बॉलीवुड को पूरी तरह से किसी को भी ‘बुली'(Bully) करना बंद करना होगा। किसी की खिंचाई करना भी एक तरह से हत्‍या करने के बराबर ही है।’ इसके अलावा उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाया है।

राबिया के मुताबिक, सुशांत की मौत ने मुझे 2015 की याद दिला दी जब मैं सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थी। उन्होंने मुझे लंदन से बुलाया और बताया कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं। जब मैं वहां पहुंची तो उन्होने कहा कि, मुझे सलमान खान का फोन आया। वह रोज फोन करते हैं और पैसों की बात करते हैं। कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो, उससे कुछ मत कहो, तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम।’

इसके अलावा राबिया का कहना है कि, ‘वो सीबीआई ऑफिसर भी इस तरह की चीज़ों से बेहद परेशान हो गया था। जिसके बाद मैंने केस को दिल्ली के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया और इसकी शिकायत की। लेकिन अगर ऐसा ही होना है कि आप अपने पैसों के दम पर प्रेशर बना कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं तो मुझे नहीं मालूम कि एक सिटीजन के तौर पर हम किस दिशा में जा रहे हैं। मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि सबको अपने लिए खड़े हो जाना चाहिए , लड़ना चाहिए और विरोध करना शुरू करना चाहिए। बॉलीवुड के इस विषैले व्‍यवहार को रोकना होगा।’ गौरतलब है कि जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत का कारण अभी भी रहस्य ही है। हालांकि उनके सुसाइड के शक की सुई उनके करीबी दोस्त सूरज पांचोली पर घूमी थी। जिसके बाद सूरज को जेल भी जाना पड़ा था।