अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा पर्यावरण और नदियों की स्वच्छता को लेकर सजग रहती हैं। हाल ही में जब उन्होंने शादी की तो उसमें भी इस बात का ख्याल रखा कि कोई भी चीज ऐसी इस्तेमाल न हो जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहना भी की। अब अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा गंगा को स्वच्छ करने के अभियान नमामि गंगे से भी जुड़ गईं हैं।

नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तरफ से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें लोगों को हिस्सा लेने के लिए दीया मिर्जा ने अपील की है। इस बात पर बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित भड़क गए और कहने लगे कि नरेंद्र मोदी के आलोचक को ही इस अभियान से जोड़ दिया गया है।

दरअसल दीया मिर्जा के वीडियो अपील को नमामि गंगे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया और लिखा गया, ‘लोकप्रिय अदाकारा और पृथ्वी के सजग प्रहरियों में से एक दीया मिर्जा की आप सभी से एक विनम्र अपील।’ वीडियो में दीया मिर्जा गंगा की उपयोगिता बता रही हैं और लोगों से नमामि गंगे प्रतियोगिता में रजिस्टर करने की अपील कर रही हैं।

 

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अशोक पंडित ने कहा कि अब तो गंगा का साफ होना मुश्किल है क्योंकि नरेंद्र मोदी से नफरत करने वाले व्यक्ति को इस काम के लिए चुना गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब तो गंगा का साफ होना मुश्किल है। सरकार ने भी एक ऐसे व्यक्ति को चुना जिसे होली खेलने से, दिवाली मनाने से, मोदी के हर काम से नफरत है। अरे भाई किसी ऐसे बंदे को चुन लेते जो दिन रात इस मिशन के लिए काम करता है। दिल से बोलना और सामने देखकर पढ़ने में बहुत अंतर है।’

 

अशोक पंडित के अलावा कई और लोगों ने भी दीया मिर्जा के नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ने पर आपत्ति जताई है। अनुज सिंह नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘और कोई नहीं मिला सरकार को जो इसको चुना? जिसका गंगाजल से या पर्यावरण संरक्षण से कोई लेना- देना नहीं उसको यहां बैठा दिया।’

 

मनीष पांडे नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या है? तुमने एक एंटी हिंदू को हिंदुओं की पवित्र नदी गंगा को बचाने के रख लिया।’ बाबा शेरलॉक नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘अब पीएमओ को एक एंटी हिंदू, एंटी मोदी दीया मिर्जा ही मिली ब्रांड एंबेसडर के लिए।’