बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की शादी टूटने जा रही है। दोनों ने अलग होने का फैंसला कर लिया है और इसलिए एक्ट्रेस ने राजीव को तलाक का नोटिस भेज दिया है। दोनों एक दूसरे पर सरेआम निशाना साधते नजर आते हैं। दोनों रिश्ते मे आई दूरी पर अपनी- अपनी वजह बता चुके है। लेकिन एक- दूसरे पर कीचड़ उछालने का ये सिलसिला अभी भी ज़ारी है। वहीं अब चारू ने अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होने इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया है।

‘मैंने बहुत सोच कर लिया फैंसला’

चारू ने वीडियो में कहा कि उन्हें अपनी सोच और समझ से जो सही लग रहा है, वो कर रही हैं। ये वो अपने लिए नहीं बल्कि ‘जियाना’ के लिए कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आप लोग मेरी बातों को समझ पाएंगे और मेरा यकीन करेंगे। जितना आपने मेरे हर फैसले पर मुझे सपोर्ट किया है, आगे भी जरूर करेंगे, ऐसा मैं सोचती हूं इसके आगे चारू ने अपने और राजीव के तलाक पर कहा कि वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे इक खूसूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा।

राजीव सेन ने लगाया था आरोप

राजीव सेन एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में कहा था कि चारू विक्टिम कार्ड प्ले कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक तो सब समझ ही गए होंने की मेरी पत्नी कितनी सिंपल है। चारु ने विक्टिम कार्ड प्ले करने में महारथ हासिल कर रखी है। साथ उन्होंने बताया था कि उन्होंने चारू को कभी भी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं था। इससे पहले भी राजीव एक्ट्रेस पर पहली शादी छिपाने का आरोप लगा चुके हैं।

चारू ने सुष्मिता सेन के भाई से 2019 में की थी शादी

बता दें चारू असोपा ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव से साल 2019 में शादी की थी। 2020 में उनका रिश्ता खत्म होने की कगार पहुंच गया था, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को उस दौरान संभाल लिया था।

2021 में चारू ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसका नाम कपल ने जियाना रखा है। इस साल की शुरूआत से ही फिर दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं।