Bhumi Pednekar B’day: भूमि पेडनेकर का आज जन्मदिन है। वह इस समय लखनऊ में पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच भूमि ने अपने बर्थडे मनाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह केक और बुके के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह और उनकी बहन अपनी मां को किस करते दिखाई दे रही हैं। भूमि ने सोशल मीडिया तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक दिन बड़े होने की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी…काम और उन लोगों के साथ जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं। वहीं डायना पेंटी ने भूमि के पोस्ट पर कमेंट में उनको जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही भूमि के चाहने वाले भी उनको उनके पोस्ट पर अपने शब्दों में बर्थडे विश कर रहे हैं।

बता दें भूमि ने दम लगा के हइशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में रहने लगी थीं। फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी। दम लगा के हइशा, टॉइलट एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान और सोनचिड़ियां जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदायगी करने वाली भूमि पेडनेकर आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। स्क्रीन पर अब तक डीग्लैम अवतार में नजर आने वाली भूमि, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं और अक्सर अपनी फैशनेबल तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

गौरतलब है कि भूमि इस वक्त पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह शूटिंग शेड्यूल लखनऊ में एक महीने से ज्यादा लंबा चलेगा। फिल्म में भूमि के साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं। इसके साथ ही उनकी तापसी पन्नू के साथ सांड की आंख भी आने वाली है। इस फिल्म में वह बुढ़ापे के रोल में दिखेंगी। फिल्म का हाल ही में टीजर लॉन्च हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।