सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों अपनी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई डॉक्यू ड्रामा सीरीज ‘AP ढिल्लों- फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में आपने सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक को देखा था।
अपने सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने वाले एपी ढिल्लों की फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में हैं। सिंगर एपी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते दिनों एपी ढिल्लों ने अपने एक गाने में खुशी कपूर का नाम लेकर डेटिंग की खबरों को हवा दे दी थी।
लेकिन अब सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करके अपनी लव लाइफ पर से पर्दा उठा दिया है। सिंगर बनिता संधू को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस बनिता संधू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके ऑफिशियल कर दिया है कि वो एपी और वो एक-दूसरे से प्यार में हैं।
बनिता संधू ने रिलेशनशिप किया कंफर्म
बनिता संधू ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एपी ढिल्लो के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं और मेरा प्यार। इस तस्वीरों पर एपी ने भी रिएक्ट किया है। इन फोटोज में बनिता ने स्ट्राइकिंग रेड बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं।
वहीं दूसरी ओर एपी ढिल्लों अपने पैंटसूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। फोटोज में दोनों को सिंगर की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ की स्क्रीनिंग के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
कौन हैं बनिता संधू
बता दें कि बनिता संधू एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह महज 11 साल की उम्र से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने 25 साल की उम्र में वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूूबर’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म वह वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘सरदार उद्यम सिंह’ में नजर आईं। हालांकि इन दो फिल्मों के बाद बनिता फिर किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं।
