बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने ऐसा कुछ कह दिया है कि जिसके बाद से उनके पति रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपने मेकअप रूटीन का खुलासा किया।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि रणबीर को मेकअप ज्यादा पसंद नहीं है। वह आलिया को हमेशा नेचुरल लुक में ही पसंद करते हैं। रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। अब एक्ट्रेस के इस बयान के बाद यूजर्स एक्टर रणबीर कपूर को कंट्रोलिंग हसबैंड बता रहे हैं।
आलिया ने शेयर किया वीडियो
दरअसल आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बता रही हैं कि न्यूड शेड्स की लिपस्टिक लगाती हैं और लिपस्टिक को लगाकर हल्क-सा स्मज कर देती हैं, जिससे उनके लिप्स नेचुरल लगें। आलिया भट्ट ने आगे बताया कि मैं पहले लिपस्टिक लगाती हूं और फिर इसे पोछ देती हूं, क्योंकि ये उनके पति, जो उनके ब्वॉयफ्रेंड भी रह चुके है, को बिल्कुल पसंद नहीं है। उनके पति लिपस्टिक को पोछने के लिए कहते हैं, क्योंकि उन्हें आलिया के नेचुरल लिप्स ज्यादा पसंद है।
यूजर्स ने रणबीर कपूर को सुनाई खरी-खोटी
आलिया भट्ट के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “रणबीर कुछ ज्यादा ही कंट्रोल करते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “जितना अधिक मैं रणबीर कपूर के बारे में सुनती हूं मुझे उतना ही आलिया के लिए डर लगता है। अगर आपका पति या ब्वॉयफ्रेंड आपसे लिपस्टिक पोछने के लिए कहता है तो ये सबसे बड़ा साइन है कि आपको उससे दूर भागने की जरूरत है। इसमें कुछ भी क्यूट या फनी नहीं है। यकीन नहीं हो रहा कि इस समय भारत की सबसे मशहूर अभिनेत्री इस दौर से गुजर रही है।”
रौनक नाम की यूजर ने लिखा कि “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आज की टॉप एक्ट्रेसेस अपनी महंगी लिपस्टिक सिर्फ इसलिए हटा दे रही हैं, क्योंकि उनके पति या ब्वॉयफ्रेंड इसे पोछने के लिए कह रहे हैं।”