विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 8 करोड़ से ओपनिंग ली है। वहीं, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है।

विपुल शाह प्रोडक्शन ने ट्रेड पंडितों को हैरत में डाल दिया है और उन लोगों को भी जिन्हें ये फिल्म प्रोपेगेंडा लग रही थी। पहले इस मूवी को देश में एक धर्म विशेष के लिए नफरत फैलाने वाली फिल्म बताया गया और लोगों ने इसे बैन करने के लिए कोर्ट का भी रुख किया।

फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था और कुछ लोगों ने ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताना शुरू कर दिया। वहीं अब फिल्म को प्रोपगेंडा बताने वालों को अदा शर्मा ने तगड़ा जवाब दिया है।

फिल्म को प्रोपेगैंडा बताने वालों पर भड़की अदा शर्मा

द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है और फिल्म को प्रोपेगैंडा बताने वालों को जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘और कुछ लोग अभी भी फिल्म द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगैंडा फिल्म कह रहे हैं। वे कई भारतीय फिल्मों के टेस्टिमोनियल्स देखकर ये कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं हैं। मेरा आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि बस आप गूगल पर ये दो शब्द ISIS और Brides टाइप करें, शायद गोरी लड़कियों का अकाउंट है, जो आपको बता सकता है कि हमारी भारतीय फिल्म की कहानी सच्ची है।’

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, इसके साथ ही इसमें कुछ असल लोगों के वीडियोज भी दिखाए गए हैं जो इसका शिकार हो चुके हैं। फिल्म को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में टैक्स फ्री कर दिया है।

फिल्म में दिखाया या है कि महिलाओं ने इस्लाम कबूल किया और फिर इराक और सीरिया जाकर आतंकी संगठन ISIS जॉइन कर लिया। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल किया और फिर इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में भर्ती करवाया गया।