बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के लिए भी जाने जाते हैं। जीशान आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। जीशान ने ट्वीट कर लिखा ‘ये लोग किसी धर्म को नहीं छोड़ेंगे…इनका धर्म केवल सत्ता है।’ दरअसल इससे पहले एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘एक सिख युवक को (UAPA) Unlawful activities prevention act के तहत गिरफ्तरा कर लिया गया है जो शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल था। एक्टर ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
ये लोग किसी धर्म को नहीं छोड़ेंगे…इनका धर्म केवल सत्ता है!!! https://t.co/K99jPNVMHv
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) July 4, 2020
जीशान का ये ट्वीट यूजर्स को पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे। एक्टर पर तंज कसते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘ ये धर्म वाली बात आपके ही भाई साहब ने शुरू की है और लिखा क्या सोचकर है कि सिख और मुस्लिम के साथ इस देश में अलग व्यहवाहर किया जाता है।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने बड़े ही प्यार से जीशान की एक्टिंग की तारीफ करते हुए उन्हें नसीहत दी, ‘आप हर चीज़ में धर्म ढूंढना बंद कर दीजिए हर वक्त मजहबी चश्मा पहने रहते हैं आप। वैसे आपकी एक्टिंग अच्छी है।’
एक्टर की ट्रोलिंग का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘धर्म देख कर नहीं अपराध देख के कार्रवाई होती है , ये सोनिया गांधी का भारत नहीं है जो बच निकलेगा कोई भी।’ तो एक यूज़र ने उल्टा जीशान से ही जवाब मांग लिया, उन्होंने लिखा, ‘शार्जील को छोड़ दें और जाने दें कि जाओ आसाम को भारत से काट के अलग कर दें ?? शाहीन बाग़ का सच तो रिकार्डेड है और बस तुम लोगों का ये बोलना बाकी रह गया है कि ये सब भी उससे आरएसएस ने या शाह ने बुलवाया था। बेशर्मी की भी हद्द है, शर्जील को सपोर्ट कर कैसे सकते हो तुम लोग?’
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब एक्टर जीशान अय्यूब मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते दिखाई दे रहे हैं। वो अक्सर ही अपने ट्वीट्स के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। जिसके चलते कई बार वो ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं।