इन दिनों ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान अर्सलान गोनी संग अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। दोनों अक्सर एकदूसरे के साथ नजर आते हैं। सुजैन अर्सलान के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
लेकिन अभी तक दोनों से इस पर ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब इस पर फिल्म ‘मैं हूं ना’के एक्टर जायेद खान ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुजैन की अर्सलान गोनी संग रिलेशनशिप पर बातचीत की और साथ ही अपना और रितिक रोशन के बीच का रिश्ता भी बताया है।
अर्सलान गोनी हैं अच्छे इंसान: सुजैन खान और अर्सलान गोनी के रिलेशनशिप से जुड़े सवाल पर जायेद बताते हैं की अर्सलान एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। सुजैन संग अर्सलान के रिश्ते को लेकर जायेद कहते हैं कि अगर वो दोनों अपने इस रिश्तें में खुश हैं तो फिर मुझे भी कोई आपत्ति या परेशानी नहीं है। मै कुछ भी कहने वाला कौन होता हूं आगे अपनी बात को जारी रखते हुए जायेद बताते हैं की जिन चीजों से आपको खुशी मिलती है उनका होना भी बहुत जरूरी हैं।
ऋतिक रोशन से रिश्ता: अपने और ऋतिक रोशन के बीच रिश्तें पर बात करते हुए जायेद कहते हैं कि जब मैं 10 साल का था तब मेरी ऋतिक से पहली बार मुलाकात हुई थी। वो मेरे लिए मेरे बड़े भाई की तरह है। ऋतिक बहुत ही अनुशासित और उदार किस्म के व्यक्ति हैं। मैं उनको अपना बेस्ट एडवाइजर मानता हूं। जायेद आगे कहते हैं कि मैं दिल से ऋतिक की इज्जत करता हूं। और उन्हें बहुत पसंद भी करता हूं वो एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं।
बता दें की जायेद 7 साल बाद एक्टिंग में वापसी कर रहें हैं जायेद ने अपने परिवार और बच्चों को समय देने के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। अपनी आगामी फिल्म को लेकर जायेद बताते हैं की उनकी लगभग फिल्म पूरी हो गयी है। बता दें जायद खान ‘शादी नंबर वन’, ‘वादा’, ‘दस’, ‘फाइट क्लब’, ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘युवराज’ सहित फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार उन्हें ‘शराफत गई तेल लेने’में देखा गया था।