भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी पत्नी ज्योति को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पवन और ज्योति सिंह साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन अब दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। ज्योति ने पहले अपने पति पर मारपीट और गाली गलौच के आरोप लगाए थे।

वहीं अब उन्होंने एक्टर के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। ज्योति सिंह ने दावा किया है कि एक्टर ने उन्हें अबॉर्शन के लिए मजबूर किया और आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। ज्योति ने एक्टर पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।

पवन सिंह की मां ने बहू से लिए 50 लाख रुपये

बलिया पुलिस स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया हैं कि ”ज्योति ने रविवार यानी 30 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक ज्योति सिंह ने शिकायत में बताया है कि मैंने पवन सिंह से चार साल पहले यानी साल 2018 में शादी की थी। और शादी के कुछ दिन बाद ही खुद पवन सिंह और उनका परिवार मुझे परेशान करने लगा। अभिनेता की मां प्रतिमा देसी और उसकी बहन मुझे मेरे लुक्स के लिए ताने देने लगी थीं। इतना ही नहीं कंप्लेंट में ज्योति ने बताया है कि पवन सिंह की मां ने मुझसे तकरीबन 50 लाख रुपये भी लिए। मायके से पैसे लेकर देने के बाद भी पवन सिंह की मां हर दिन मुझे गंदी गालियां दिया करती थीं।”

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आगे बताया है कि ”जब मैं प्रेग्नेंट थी,तब मुझे अलग-अलग प्रकार की दवाइयां दी जा रही थीं। इन दवाइयों की वजह से ही मेरा मिसकैरेज हुआ। ज्योति ने शिकायत पत्र में बताया है कि पवन सिंह अक्सर शराब पीकर घर आया करते थे और मेरे साथ बदसलूकी करते थे और मुझे आत्महत्या के लिए उकसाते थे।” ज्योति ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि ”पवन सिंह मुझे मेंटली टॉर्चर करने के साथ मुझसे मार्सिडीज की डिमांड भी करते थे। समाचार एजेंसी से बात करते हुए ज्योति ने कहा कि मैंने अपनी शिकायत में पवन सिंह पर जितने भी आरोप लगाए हैं,उन सभी चीजों के मेरे पास सबूत हैं।”

पुलिस ने क्या कहा?

बता दें कि बलिया पुलिस ने मीडिया से बात करते पुलिस स्टेशन इन्चार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह की शिकायत दर्ज कर ली गई है। और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता किसी के भी कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि ज्योति सिंह ने एक्टर पर भरण पोषण की मांग करते हुए अदालत में अर्जी दाखिल की है।