फिल्म अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) फिलहाल कांग्रेस में हैं। फिर भी भाजपा में उनकी दिलचस्पी कम नहीं हुई है। ऐसा स्वाभाविक भी है। आखिर उन्होंने इस पार्टी के साथ तीन दशक गुज़ारे हैं। वो आए दिन बीजेपी को लेकर अपने ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराना वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये सिर्फ ज्ञान देने के लिए मनोरंजन के लिये और हां हास्य के लिए है।’ दरअसल शत्रुघ्न ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें, मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता व मार्गदर्शक लाल कृष्ण आडवाणी को अपना गुरु और भारत का भविष्य प्रधानमंत्री बताते नज़र आ रहे हैं।

वहीं शत्रु द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर लोग भी जमकर चुटकी लेते दिख रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, ‘ऐसे ही पूछना था शत्रुघ्न जी फिलहाल आप कौन सी पार्टी में है ?? या फिर किसी पार्टी के नहीं रहे ??’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘फेंकने के लिए दिमाग नहीं चाहिए और वह अभी भी जारी है।’ वहीं एक और यूज़र ने लिखा, ‘बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा जी आप इतने महान व्यक्ति हैं, महान कलाकार हैं फिर आपको क्या हो जाता है, अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार देते हैं ऐसा कोई काम मत करो जिससे आप दूसरे व्यक्ति के सामने जाने में भी झिझकें। वहीं एक अन्य यूज़र ने तो शत्रुघ्न को ट्रोल करते हुए सोनाक्षी सिन्हा नाम भी बीच में घसीट लियाा, यूज़र ने लिखा, ‘पहले आपको रामायण की थोड़ी जानकारी अपनी बेटी को भी दे देनी चाहिए।’

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने मध्यप्रदेश भाजपा के भीतर जारी उठा-पटक को लेकर ट्वीट किया था। जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने लिखा था-‘भाजपा मध्यप्रदेश इस वक्त तीन खेमों में बंट गई है-महाराज, नाराज और शिवराज।’ इसके लिए बिहारी बाबू की चाहे जितनी लानत मलानत हुई हो लेकिन वो अपनी बात कहने से हिचकिचाए नहीं थे।

बता दें मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को पार्टी आलाकमान ने पहले जैसी खुली छूट इस बार नहीं दी है। इस बात का पता तो शिवराज चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले की गई टिप्पणी से चल जाता है। जिसमें उन्होंने कहा था, विष तो शिव को ही पीना पड़ता है। इसी बात पर चुटकी लेते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्यप्रदेश बीजेपी को लेकर ये ट्वीट किया था।