सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम बनाया है। इसके बाद धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। धीरे-धीरे अभय देओल अपनी फिल्मों की अलग स्क्रिप्ट को लेकर चर्चा में रहने लगे। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दीं, लेकिन एक समय पर जाकर उनका करियर सिल्वर स्क्रीन से दूर होता गया। अभय के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में एक थी- Dev.D। रिलीज के बाद फिल्म की कहानी काफी चर्चा में भी रही थी।

अभय देओल ने फिल्म की कहानी से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया था। सिमी गरेवाल से बात करते हुए अभय ने बताया था, ‘Dev.D मेरा ट्रीटमेंट था, लेकिन इसकी कहानी में थोड़ा बहुत बदलाव भी किया गया था। मैं मुंबई में बड़ा हुआ और यहां मैंने बहुत सारे लोगों को ड्रग्स की लत लगते हुए देखा था। जीवन के एक मोड़ पर तो मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। मैंने भी ड्रग्स लिए थे। कुछ सालों तक मैं ड्रग्स लेता रहा।’

अभय ने बताया था, ‘मैं एक रोमांटिक टाइप का भी था। मुझे एक समय पर जाकर ऐसा महसूस हुआ कि मैं अपना जीवन बर्बाद कर रहा हूं। मैं खुद को एक अलग जगह पर पाया। ड्रग्स से दूर होने के बाद मैंने महसूस किया कि महिलाएं मुझसे प्रभावित हो रही थीं और वो भी बिना कुछ किए। ड्रग्स से दूर होने के बाद मुझे लगा कि मैं बिल्कुल बदल गया हूं।’

बुआ नहीं चाहती थीं रिलीज हो फिल्म: अभय ने बताया था, ‘Dev.D रिलीज होने से पहले ही मेरी बुआ देख चुकी थीं। उन्हें इस फिल्म की कहानी शायद बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। यही वजह थी कि वह नहीं चाहती थीं कि मेरी ये फिल्म रिलीज हो। यहां तक वो तो भगवान से भी दुआ मांगती थीं कि ये बैन हो जानी चाहिए।’

धर्मेंद्र को कहते थे पापा: अभय ने बताया था, मैं अपने ताऊ यानी धर्मेंद्र को पापा कहा करता था। जबकि अपने पिता को चाचा कहकर बुलाया करता था। इसके पीछे कोई ऐसी वजह नहीं है। बस हमारी दादी ने ही ऐसा बनाया था और धर्मेंद्र जी तो वैसे भी हमारे परिवार में सबसे बड़े थे। उन्होंने पूरे परिवार के लिए एक पिता का किरदार निभाया था।