बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद सनी देओल ने फिल्म का सीक्वल भी बनाया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये फ्लॉप साबित हुआ था। सनी देओल की फिल्म घायल को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था, लेकिन फिल्म पर पैसा लगाने के लिए प्रोड्यूसर नहीं था क्योंकि प्रोड्यूसर पहले ही भाग गया था।
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में सनी देओल ने बताया था, ‘मुझे अपनी फिल्म ‘घायल: वन्स अगेन’ के लिए कोई डायरेक्टर या राइटर नहीं मिल रहा था। इसलिए मैं खुद ही राइटर और डायरेक्टर बन गया। दो साल से इस फिल्म के ऊपर काम कर रहा था। आखिरकार फिल्म बनकर तैयार हुई।’ इस बीच शो के होस्ट रजत शर्मा पूछते हैं, ‘सनी, जब आपने पहली घायल बनाई तो आपके सामने ऐसी ही परेशानियां सामने आई थीं?’
सनी देओल मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘हमारे सामने तब भी बहुत सारी परेशानियां सामने आई थीं। जब सब्जेक्ट लेकर राजकुमार संतोषी मेरे पास आए थे तो उसके साथ एक प्रोड्यूसर था और वो अचानक भाग गया। मैं उससे पूछा कि तू मुझे साइन करने आया है तो प्रोड्यूसर क्यों भाग गया? फिर हम लोगों ने प्रोड्यूसर की खोज शुरू कर दी। ढेर सारे लोगों के पास हम लोग गए, लेकिन किसी को भी सब्जेक्ट ही अच्छा नहीं लग रहा था।’
मदद मांगने पहुंचे थे धर्मेंद्र के पास: सनी देओल ने आगे बताया, ‘मैं भी इसको लेकर कंफ्यूज़ हो गया था कि जो मुझे अच्छा लग रहा है वो इन्हें क्यों नहीं अच्छा लग रहा है। फिर मैं अपने पापा के पास गया। मैंने उन्हें इसकी पूरी कहानी सुनाई और उन्हें ये कहानी बहुत अच्छी लगी। पापा ने कहा कि शुरू कर फिल्म और मैं प्रोड्यूस करूंगा। यही वजह रही कि फिल्म सुपरहिट हो गई। हमें भी शुरू में नहीं पता था कि ये फिल्म इतनी सुपरहिट होगी, लेकिन रिलीज हुई तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।’
बता दें, सनी देओल की फिल्म घायल साल 1990 में रिलीज हुई थी और इसमें लीड रोल में मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी और ओम पुरी नज़र आए थे। फिल्म को धर्मेंद्र ने ही प्रोड्यूस किया था। इसके करीब 26 साल बाद सनी देओल ने एक बार फिर फिल्म का सीक्वल बनाया था। जिसका कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला था।